May 3, 2025 4:26 am

May 3, 2025 4:26 am

Search
Close this search box.

अफगानिस्तान के एयरबेस पर चीन ने किया कब्जा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद सनसनीखेज दावा किया है। उनका कहना है कि अफगानिस्तान के एक एयरबेस पर चीन ने कब्जा कर लिया है। ट्रंप के अनुसार अफगानिस्तान के बगराम एयर बेस को चीन ने अपने कब्जे में ले लिया है। यह वही एयरबेस है जिसे अमेरिका ने 2021 में खाली कर दिया था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने सबसे बड़े ‘एयरफील्ड’ बगराम को जुलाई 2021 में खाली कर दिया था। उस समय जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ में राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हम बगराम को अपने पास रखने जा रहे थे, जो बड़ा वायुसेना अड्डा है, जो उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपने परमाणु हथियार बनाता है। वे यही करते हैं। वे बगराम से एक घंटे की दूरी पर अपनी परमाणु मिसाइलें बनाते हैं और मैंने कहा कि आप बगराम को नहीं छोड़ सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (अमेरिका ने) बगराम को छोड़ दिया और अब चीन ने बगराम पर कब्जा कर रखा है। यह बहुत दुखद है।

चीन की परमाणु मिसाइलों से सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर है अफगानिस्तान का एयरबेस

ट्रंप ने कहा कि यह दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक है, दुनिया के सबसे मजबूत एवं सबसे लंबे रनवे में से एक है और यह उस जगह से एक घंटे की दूरी पर है जहां चीन अपनी परमाणु मिसाइल बनाता है।’’ ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व वाले प्रशासन के तहत अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को ‘‘विनाशकारी’’ बताया। बगराम एयरफील्ड अफगानिस्तान के परवान प्रांत में स्थित है, जो चारीकार शहर से लगभग 11 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और काबुल से 47 किलोमीटर उत्तर में है। इस एयरफील्ड में 11,800 फुट का रनवे है जो बमवर्षक और बड़े मालवाहक विमानों के परिचालन में सक्षम है। (भाषा) 

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More