May 2, 2025 7:44 pm

May 2, 2025 7:44 pm

Search
Close this search box.

अडाणी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में 753% की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, 130% डिविडेंड का ऐलान

Adani Enterprises, Adani Enterprises share price, Adani Enterprises dividend, Adani Enterprises divi

Photo:GAUTAM ADANI बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए की डिविडेंड की सिफारिश

अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 753 प्रतिशत (7.5 गुना) बढ़कर 3845 करोड़ रुपये हो गया। कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से हुए एकमुश्त प्रॉफिट के साथ सोलर मैन्यूफैक्चरिंग और एयरपोर्ट बिजनेस में मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंपनी के प्रॉफिट में भारी-भरकम उछाल देखा गया है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 3845 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे सिर्फ 450.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। 

एनर्जी और एयरपोर्ट बिजनेस ने किया शानदार प्रदर्शन

विल्मर की हिस्सेदारी बिक्री से एकमुश्त लाभ को समायोजित करने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 1313 करोड़ रुपये रहा। विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से कंपनी को 3286 करोड़ रुपये मिले थे। इस मजबूत प्रदर्शन में कंपनी के सोलर एवं विंड एनर्जी और एयरपोर्ट बिजनेस का योगदान रहा। मार्च तिमाही में इन दोनों बिजनेस के लिए कर-पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) में क्रमशः 73 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इससे कंपनी की एकीकृत कर-पूर्व आय 19 प्रतिशत बढ़कर 4346 करोड़ रुपये हो गई। इस प्रदर्शन ने कोयले की कीमतों और मात्रा में गिरावट आने से ट्रेडिंग व्यवसाय में आई गिरावट की भरपाई की, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत कम है।

नतीजों पर क्या बोले गौतम अडाणी 

पूरे वित्त वर्ष (2024-25) में अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 7099 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में ये 3240.78 करोड़ रुपये था। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने इन नतीजों पर कहा, “अडाणी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे बिजनेस बना रहे हैं जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के लिए आगे का रास्ता तय करेंगे। वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा शानदार प्रदर्शन पैमाने, गति और स्थिरता में हमारी ताकत का प्रत्यक्ष परिणाम है।” 

बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए की डिविडेंड की सिफारिश

1 मई को वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा कर दी। अडाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 1.30 रुपये (130 प्रतिशत) डिविडेंड की सिफारिश की है। हालांकि, कंपनी की होने वाली एजीएम में शेयरहोल्डरों का अप्रूवल मिलने के बाद ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। बुधवार, 30 अप्रैल को अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 33.25 रुपये (1.43%) की गिरावट के साथ 2297.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More