May 1, 2025 1:58 pm

May 1, 2025 1:58 pm

Search
Close this search box.

LPG Price Cut: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, कीमतों में 17 रुपये तक की कटौती, चेक करें अपने शहर का नया भाव

lpg, lpg price, lpg price cut, commercial lpg price, domestic lpg price, commercial lpg price in del

Photo:PTI इस साल 5 में से 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है कटौती

LPG Price Cut: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महंगाई से राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपये तक की कटौती कर दी है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस ताजा कटौती के बाद नए भाव आज (1 मई, 2025) से लागू हो गए हैं। बताते चलें कि कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में ये कटौती की है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में कंपनियों के इस फैसले से आम लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी। कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कटौती से रेस्टॉरेंट, होटल मालिकों को राहत मिलेगी।

इस साल 5 में से 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है कटौती

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस साल 5 में से 4 बार कटौती हुई है, जबकि एक बार इसके दाम बढ़ाए गए थे। 1 जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.5 रुपये की कटौती, 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती, 1 मार्च को 6 रुपये की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल को 41 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद आज 1 मई को इसमें 14.50 रुपये की कटौती हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई इस कटौती के बाद देश के प्रमुख शहरों में आज से सिलेंडर सस्ते हो जाएंगे।

दिल्ली में 1747.50 रुपये हुई कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में आज के इस ताजा संशोधन के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये, कोलकाता में 1851.50 रुपये, मुंबई में 1699 रुपये और चेन्नई में 1906 रुपये हो गई है। बताते चलें कि कोलकाता में 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा 17 रुपये सस्ता हुआ है। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।

Latest Business News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More