
Image Source : Getty
टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों को रोकना जहां एकतरफ काफी मुश्किल काम होता है तो वहीं ऐसे में यदि वह अतिरिक्त रन देते हैं तो इससे उनकी टीम पर भी दबाव बढ़ जाता है। हम सभी ने कई ऐसे मुकाबले देखें हैं जिसमें अतिरिक्त रनों की वजह से भी मैच के परिणाम भी इसका असर दिखा है। ऐसे में हम आपको आईपीएल में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा वाइड गेंद वाले टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Image Source : Getty
आईपीएल में वाइड गेंद सबसे ज्यादा फेंकने के मामले में पहले नंबर पर पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में जहां कुल 161 मैच खेले हैं तो उसमें वह 183 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, इसके अलावा ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 167 वाइड गेंदें भी फेंकी हैं।

Image Source : PTI
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम है, जो अब तक 218 मैच खेल चुके हैं और 185 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं, इसके अलावा अश्विन ने कुल 154 वाइड गेंदें अब तक आईपीएल में फेंकी हैं।

Image Source : Getty
भुवनेश्वर कुमार जिनकी गिनती आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है उनका नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिसमें उन्होंने कुल 185 मैचों में खेलते हुए 143 वाइड गेंदें फेंकी हैं। भुवनेश्वर आईपीएल में अब तक कुल 193 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Image Source : Getty
गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से आईपीएल 2025 में खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। सिराज ने अपने आईपीएल करियर में जहां कुल 102 मैच खेले हैं तो वहीं वह 105 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा सिराज ने आईपीएल में अब तक कुल 132 वाइड गेंदें फेंकी हैं।

Image Source : Getty
लसिथ मलिंगा जो एक समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर काबिज थे उनका नाम भी इस लिस्ट के टॉप-5 प्लेयर्स में शामिल है। मलिंगा जिन्होंने आईपीएल में कुल 122 मैच खेले और उसमें वह 170 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, उन्होंने 129 वाइड गेंदें भी फेंकी हैं।
