
बच्चों के साथ समरीन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसका असर सीमा पर ही नहीं, बल्कि उन परिवारों की जिंदगियों पर भी पड़ा है, जो पाकिस्तान से हिंदुस्तान आए। ऐसा ही एक मामला समरीन नाम की महिला का है, जो भोपाल की हैं और उनकी शादी पाकिस्तान में हुई है। अब वीजा विवाद की वजह से वो परेशान हैं। समरीन की शादी पाकिस्तान में हुई है और उनके दोनों बच्चों का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ है।
बच्चों का वीजा रद्द, मां की स्थिति
समरीन भारतीय मूल की हैं, लिहाजा उन्हें वीजा की जरूरत नहीं, लेकिन उनके दोनों बच्चे पाकिस्तान मूल के हैं और शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे। समरीन, भारतीय पासपोर्ट पर पाकिस्तान का लॉन्ग टर्म टूरिस्ट वीजा लेने के लिए आई थीं, लेकिन पहलगाम हमले के बाद सरकार ने सभी शॉर्ट टर्म वीजा रद्द कर दिए हैं और समरीन के दोनों बच्चों को पाकिस्तान वापस जाने के लिए कहा गया है। समस्या यह है कि समरीन के दोनों बच्चे बेहद छोटे हैं और अकेले पाकिस्तान नहीं जा सकते और समरीन भारत से हैं, इसलिए पाकिस्तान उन्हें वीजा नहीं दे रहा, जिससे समरीन काफी परेशान हैं।
बच्चे पहली बार आए थे भारत
समरीन के दो बच्चे हैं, एक 1.5 साल की बेटी जुनैरा और 6 साल का बेटा मोहम्मद सजील है। दोनों पहली बार भारत आए थे। समरीन के पति शिपिंग कंपनी में काम करते हैं और दुबई में पोस्टेड हैं, जबकि पाकिस्तान में सिर्फ उनकी सास रहती हैं, जो खुद बीमार हैं। ऐसे में बच्चों को अकेले पाकिस्तान नहीं भेज सकती हैं।
समरीन ने लगाई मदद की गुहार
समरीन का कहना है कि हमले के बाद पुलिस ने उनके वीजा और डाक्यूमेंट्स देखें और कहा कि सरकार का जो फैसला होगा वो आपको बता दिया जाएगा। फिलहाल, मैंने बच्चों के वीजा एक्सटेंशन की एप्लीकेशन दी हुई है। समरीन का कहना है कि या तो सरकार उनके बच्चों के वीजा को एक्स्टेंड करे या फिर उन्हें पाकिस्तान का वीजा दिलवाने में मदद करे, ताकि वो अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान जा सकें। पहलगाम हमले को लेकर समरीन ने कहा कि जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार के लोग ही इस दर्द को जानते हैं और जिन्होंने यह किया है उन्हें सख्त सजा दी जाए।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में बेइज्जत हो रही PAK Army, खैबर पख्तूनख्वा में फूटी बगावत की चिंगारी
