May 1, 2025 1:18 pm

May 1, 2025 1:18 pm

Search
Close this search box.

रोहतक: होटल में रेड पड़ते ही पीछे के दरवाजे से भागा मालिक, आपत्तिजनक हालत में मिले 3 युवक-युवती, स्टाफ भी हिरासत में

Hotel raid
Image Source : INDIA TV
होटल में रेड

हरियाणा के रोहतक में बुधवार को पुलिस ने एक होटल में रेड कर देह व्यापार में शामिल तीन युवतियों सहित स्टाफ को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि, रेड की सूचना मिलते ही होटल मालिक फरार हो गया। रोहतक बस स्टैंड के पास होटल में पुलिस रेड की गई। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल और असम से गरीब लड़कियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। पुलिस की तरफ से शहर के और होटल की भी जांच करने की बात कही गई है।

डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल में अनैतिक काम की बहुत सी सूचनाओं मिल रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में पहुंची। जब होटल की जांच की गई तो तीन युवती व तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले और जब रिकॉर्ड जांचा गया तो उनकी कोई भी आईडी उपलब्ध नहीं मिली। इसके बाद इनको हिरासत में ले लिया गया। होटल में मौजूद स्टाफ को भी हिरासत में ले लिया गया है। 

पीछे के दरवाजे से भागा मालिक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापे की सूचना के बाद होटल मालिक पिछले दरवाजे से फरार होने में कामयाब हो गया। उसे भी जल्दी ही हिरासत में ले पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो युवतियां होटल में मिली हैं, वे पश्चिम बंगाल और असम की रहने वाली हैं और उन्हें बहला फुसला कर, पैसे का लालच देकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस की छापेमारी एक होटल तक सीमित रहने वाली नहीं है, शहर के और भी होटल की जांच की जाएगी और जो भी इस तरह की अनैतिक कार्रवाई में शामिल मिला उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

(रोहतक से सुनील कुमार की रिपोर्ट)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More