
आईपीएल अंक तालिका
मुंबई की टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए राजस्थान को हरा दिया है। जहां इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स का सफर आईपीएल के इस सीजन में खत्म हो गया है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। अभी तक पहले नंबर पर कब्जा जमाए बैठी बेंगलुरु को अब नीचे आना पड़ा है, हालांकि उसे भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस बीच अब प्लेऑफ की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प होती हुई नजर आ रही है।
मुंबई का नेट रन रेट बेंगलुरु से बेहतर
राजस्थान रॉयल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से 7 जीते हैं और केवल तीन में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। सात मैच जीतकर अब मुंबई के 14 अंक हो गए हैं। ये मुंबई की इस सीजन लगातार छठी जीत है। हालांकि आरसीबी के भी 10 मैचों में ही 14 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर मुंबई टॉपर बन गई है। अब यहां से मुंबई को रोक पाना किसी भी टीम के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होने वाला है। मुंबई का नेट रन रेट पहले से ही आरसीबी से अच्छा था, लेकिन इस मैच में मिली बड़ी जीत ने उसका और भी फायदा कर दिया है।
पंजाब तीसरे नंबर पर, गुजरात और दिल्ली के बराबर अंक
इस बीच पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 12 अंक हैं। लेकिन इसमें भी गुजरात का नेट रन रेट अच्छा है, इसलिए वे आगे चल रही है। एलएसजी के पास 10 और केकेआर के पास 9 अंक हैं। इस साल के आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स बनी थी, अब राजस्थान रॉयल्स दूसरी बन गई है। सनराइजर्स हैदराबाद के भी 9 मैचों में केवल 6 अंक हैं, लेकिन अब उसकी भी कहानी करीब करीब खत्म ही मानी जानी चाहिए। एक और हार उसे बाहर का रास्ता दिखाने के लिए काफी होगी।
चेन्नई के बाद अब राजस्थान का भी खेल खत्म
माना रहा है कि टॉप 6 टीमों में से ही कोई चार टीमें ऐसी होंगी, जो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करेंगी। केकेआर की टीम नंबर सात पर है, लेकिन उसे यहां से अपनी सारे मैच जीतने होंगे, तभी कुछ बात बनेगी। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में मुकाबला होगा, जो एसआरएच के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है।
