May 1, 2025 9:22 pm

May 1, 2025 9:22 pm

Search
Close this search box.

प्यार की नई कहानी ला रहा है ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, शो में नजर आएगी ये हसीना

Uff… Yeh Love Hai Mushkil
Image Source : INSTAGRAM
आशी सिंह।

सोनी सब अपने दर्शकों के लिए एक बार फिर से ताजा दिल को छू लेने वाली और मनोरंजक कहानियां लेकर आ रहा है। चैनल का जल्द शुरू होने वाला शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ भी इसी सिलसिले की अगली कड़ी है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री आशी सिंह इस शो में कैरी शर्मा का किरदार निभाती नजर आएंगी। आशी का किरदार एक महत्वाकांक्षी और जिंदादिल युवा लड़की का है, जो वकील बनने की राह पर है।

ऐसा है किरदार

कैरी एक दृढ़-संकल्पी और दयालु युवती है, जिसकी परवरिश दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई है। कम उम्र में ही उसने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की ज़िम्मेदारी संभाल ली थी, और आज वह आत्मनिर्भर और अपने सिद्धांतों पर अडिग है। आशी इस शो में अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया के साथ नजर आएंगी, जो ‘युग’ नामक किरदार निभा रहे हैं — एक ऐसा किरदार जो उनके अब तक के आदर्शवादी किरदारों से बिलकुल अलग है। फिलहाल शो की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है और मेकर्स का कहना है कि जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। वैसे लगातार इससे जुड़ी जानकारी सामने आ रही हैं। 

क्या है आशी सिंह का कहना

अपने किरदार को लेकर बात करते हुए आशी सिंह ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार कैरी के बारे में पढ़ा, मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इस किरदार को निभाना चाहिए। कैरी एक ऐसा किरदार है जो अपने परिवार को संभाल रही है, पार्ट-टाइम काम कर रही है और पढ़ाई में भी अव्वल है। वह लॉ की फाइनल ईयर की छात्रा है और एक वकील बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वह सही के लिए खड़ी होती है और कभी भी खुद या दूसरों के लिए आवाज़ उठाने से पीछे नहीं हटती, खासकर तब जब उसे बिना मांगे सलाह दी जाए-यह बात मुझे बेहद प्रेरणादायक लगी। इस शो की दिलचस्प और हटकर लव स्टोरी भी मुझे बहुत उत्साहित कर रही है। एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा ऐसे किरदारों की तलाश में रहती हूं जो मुझे चुनौती दें, और कैरी मेरे लिए वही कर रही है।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More