
पाकिस्तान में सेना और पुलिस के बीच हुई भिड़ंत
Pakistan Army And Police Clash: पाकिस्तान के अंदरूनी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि फौज और पुलिस के बीच ही सरेआम भिड़ंत हो रही है। मामला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है जहां पाकिस्तान फौज और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। खैबर पुलिस ने पाकिस्तान आर्मी के जवानों का जमकर विरोध किया। पुलिस ने पाकिस्तान आर्मी के जवानों से कहा कि आपका जनरल भी आ जाए तो यहां कुछ नहीं कर सकता।
देखें VIDEO
खैबर पुलिस ने क्या कहा
खैबर पुलिस ने कहा, ”दिमाग खराब है आपका…उधर कश्मीर भेजो ना…कुछ भी नहीं कर सकते हो आप लोग…कश्मीर भेजो ना इधर क्या कर रहे हो…आपका जनरल भी आ जाए फिर भी कुछ भी नहीं कर सकते हो आप लोग…आपके जनरल को भी हम बूट की नोक पर रखते हैं…बकवास करते हो…बंदूक नीचे करो…यहां लड़की खड़ी है…हमें आपकी बहादुरी का पता है…यहां लड़की खड़ी है…पंजाबी इधर बदमाशी कर रहा है ये…”
यह भी जानें
जानकारी के मुताबिक खैबर पुलिस और सेना के बीच तनाव उस समय भड़का जब पुलिस ने सेना पर क्षेत्र में अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप लगाया। इस दौरान भड़के पुलिसकर्मियों ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोलकर रख दी। वैसे देखा जाए तो यहां पुलिस और आर्मी के बीच तनाव पहले से चल रहा है। पुलिस ने सेना पर क्षेत्र में हस्तक्षेप और आतंकवाद विरोधी अभियानों में असफलता का आरोप लगाया है। यहां रहने वाले पश्तून भी सेना के खिलाफ हैं। जानकारों का मानना है कि यह टकराव सेना के खिलाफ बड़ी बगावत का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें:
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बढ़ी अमेरिका की टेंशन, उठाए बड़े कदम; जानें क्या किया
