May 1, 2025 6:27 am

May 1, 2025 6:27 am

Search
Close this search box.

जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 96 आधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

Jammu and Kashmir Administrative Service 96 officers were transferred know who got posting where
Image Source : PTI
सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 96 अधिकारियों के तबादले के आदेश दिए, जिसमें पर्यटन विकास प्राधिकरण, पहलगाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नसरूल हिलाल की नियुक्ति भी शामिल है। पहलगाम के पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी, उमर अब्दुल्ला सरकार ने प्राधिकरण के सीईओ के रिक्त पद को भर दिया है। आयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग एम राजू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “आवास एवं शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव नसरूल हिलाल जेरी को पर्यटन विकास प्राधिकरण, पहलगाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया जाता है।” 

कई अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

बता दें कि मंगलवार को स्थानांतरित किए गए 96 अधिकारियों में से दो विशेष सचिव, दस अतिरिक्त सचिव और बाकी उप सचिव तथा जूनियर स्केल जेकेएएस अधिकारी हैं। बता दें कि बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसके बाद से भारत सरकार और सुरक्षाबल दोनों ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हमले के बाद से ही जम्मू कश्मीर पर्यटन के क्षेत्र में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा हिंदू धार्मिक स्थलों जैसे वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर भी इसका असर पड़ा है।

जम्मू कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में आई भारी गिरावट

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी कमी देखी गई है। इस बारे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग का बयान भी सामने आया है। अंशुल गर्ग ने कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंदिर में तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आने पर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया है। हर मौसम में, बोर्ड तीर्थयात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करता है। हमने देखा है कि माता रानी के आशीर्वाद से यात्रा सुचारू रूप से चलती है। पहलगाम की घटना के बाद, तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई है, लेकिन हम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड सुरक्षा के लिहाज से अलग-अलग क्षेत्रों पर काम कर रहा है।’

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More