May 1, 2025 1:01 pm

May 1, 2025 1:01 pm

Search
Close this search box.

जंग की आहट के बीच पाकिस्तान ने चुना नया NSA, मुल्क के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Pakistan has chosen a new NSA this has happened for the first time in the history of the country
Image Source : FILE PHOTO
लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। इस बीच भारत के साथ जंग की आहट के बीच पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एएसए नियुक्त किया है। मलिक को अक्तूबर 2024 में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई का प्रमुख बनाया गया था। मंगलवार को कैबिनेट डिवीजन की अधिसूचना के मुताबिक, जनरल मलिक को आधिकारिक तौर पर एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

अधिसूचना में कहा गया, ‘लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मिलक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’ वह पाकिस्तान के 10वें NSA हैं, लेकिन यह पहली बार है, जब एक मौजूदा ISI प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच हुई है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। बता दें कि NSA का पद अप्रैल 2022 से खाली था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को हटा दिया गया था। उस समय डॉ. मोईद यूसुफ NSA थे।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच भारतीय सेना को फ्री हैंड दे दिया गया है और बीते दिनों भारत सरकार द्वारा कई बैठकें की गईं। इसे लेकर पाकिस्तान प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पहलगाम हमले के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया ने पाकिस्तान के सैन्य और नागरिक नेतृत्व दोनों को ही बेचैन कर दिया है। इसके जवाब में इस्लामाबाद ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय राजधानियों में अधिकारियों को तैनात कर दिया है।

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More