May 1, 2025 8:21 pm

May 1, 2025 8:21 pm

Search
Close this search box.

आखिर कहां हैं आर्मी चीफ आसिम मुनीर? पाकिस्तान की खुली पोल, 3 साल पुराना निकला वीडियो

asim munir
Image Source : FILE PHOTO
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर आखिर कहां हैं? भारत के हमले से उनके छिपे होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अब इन सवालों का जवाब देने के लिए मुनीर का एक वीडियो घुमाया जा रहा है जिसमें वह बॉर्डर पर सैन्य तैयारियों और बंकर्स का जायजा लेते दिख रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि ये वीडियो 3 साल पुराना है मतलब ये है कि मुनीर अभी भी गायब है।

सियालकोट बॉर्डर पर दशहत में पाकिस्तानी सैनिक 

हकीकत यह है कि LoC पर पाकिस्तान सीजफायर वॉयलेशन कर रहा है तो भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत की जवाबी कार्रवाई की वजह से सियालकोट बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिक दहशत में हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने सियालकोट बॉर्डर पर अपनी पोस्ट को खाली कर दिया है। साथ ही पाकिस्तानी फौज ने सियालकोट बॉर्डर से अपने झंडे भी हटा दिए हैं ।

‘भारत के साथ अगले 36 घंटे में जंग कन्फर्म’

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा है कि भारत के साथ अगले 36 घंटे में जंग कन्फर्म है। इशाक डार ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा कि ये खबर उन्हें बड़े पक्के सोर्स से मिली है। डार ने इस दौरान ये भी कहा कि वह भारत के साथ जंग नहीं चाहते और भारत के साथ डील को तैयार हैं। पाकिस्तानी आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल और IPSR के DG अहमद शरीफ चौधरी ने भी एटम बम वाली गीदड़भभकी दी है । IPSR के DG अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि भारत से जंग के लिए पाकिस्तान की आर्मी तैयार है। साथ ही ये कहा कि जंग की शुरुआत भारत करेगा लेकिन खत्म पाकिस्तान करेगा।

पाकिस्तान आर्मी को अपनी सुरक्षा की चिंता

वहीं आपको बा दें कि पाकिस्तानी आर्मी पूरे देश की हिफाजत करने का दावा कर रही है लेकिन पाकिस्तानी आर्मी के जनरल अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। यही वजह है कि पाकिस्तानी आर्मी ने डेल्टा PMC नाम की एक प्राइवेट मिलिट्री कंपनी के साथ डील की है। करार के मुताबिक जरूरत पड़ने ये कंपनी पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और उनके परिवार की हिफाजत करेगी।

यह भी पढ़ें-

‘इस बार घर में घुसकर मारना नहीं बल्कि घर में घुस के बैठ जाओ’, पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन पर बोले ओवैसी

भारत का एयरस्पेस बंद होने से कंगाल पाकिस्तान की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें उड़ानों पर क्या होगा असर

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More