May 1, 2025 10:01 pm

May 1, 2025 10:01 pm

Search
Close this search box.

विवादित ट्वीट कर के बैकफुट पर आई कांग्रेस, अब नेताओं को जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

कांग्रेस ने नेताओं को दिया सख्त निर्देश।
Image Source : PTI
कांग्रेस ने नेताओं को दिया सख्त निर्देश।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और लोगों का धर्म पूछकर उनकी बेरहमी से हत्या के बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। पूरा देश और सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल से पीएम मोदी के खिलाफ ऐसा ट्वीट किया है जिसपर विवाद हो गया। विवाद के बाद कांग्रेस ने ट्वीट को डिलीट कर लिया। अब कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। 

कांग्रेस ने जारी किया निर्देश

कांग्रेस ने पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में नेताओं के लिए निर्देश जारी किए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक परिपत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि “सभी पदाधिकारियों को सार्वजनिक संचार में अत्यधिक अनुशासन और निरंतरता बनाए रखने का निर्देश दिया जाता है। पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत लोगों को 24 अप्रैल, 2025 को पारित प्रस्ताव में सीडब्ल्यूसी द्वारा बताई गई स्थिति तक ही सीमित रहना चाहिए।

कार्रवाई की चेतावनी

इस निर्देश का कोई भी उल्लंघन बिना किसी अपवाद के सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई को आमंत्रित करेगा। आइए हम कांग्रेस पार्टी के मूल्यों और परंपराओं के प्रति सचेत रहें और उस गरिमा और संयम के साथ इस अवसर पर खड़े हों जिसकी राष्ट्र हमसे अपेक्षा करता है।”

कांग्रेस ने क्या पोस्ट किया था?

बता दें कि कांग्रेस ने पीएम मोदी का नाम लिए बगैर एक फोटो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी। इस फोटो में एक शख्स का सिर गायब था और सिर वाली जगह गायब लिखा हुआ था। ये फोटो पीएम मोदी के संदर्भ में कांग्रेस की तरफ से पोस्ट की गई थी। हालांकि, सोशल मीडिया पोस्ट पर किरकिरी होने के बाद कांग्रेस ट्वीट को डिलीट कर लिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने PM मोदी पर किए विवादित पोस्ट को एक्स हैंडल से डिलीट किया, सुप्रिया श्रीनेत से नाराज हुए कांग्रेसी

कांग्रेस ने PM मोदी का नाम लिए बिना विवादित तस्वीर पोस्ट की, BJP ने किया पलटवार, कहा- ‘नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा’

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More