May 1, 2025 3:55 am

May 1, 2025 3:55 am

Search
Close this search box.

भूकंप के झटके से हिला पड़ोसी पाकिस्तान, इतनी रही तीव्रता, जानें हालात

प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंपीय विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप भारतीय समयानुसार बुधवार रात 9 बजकर 58 मिनट और 26 सेकंड (IST) पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है।

हालांकि, अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 4.4 तीव्रता का भूकंप मध्यम श्रेणी में आता है और सामान्यतः इससे बड़े नुकसान की आशंका कम होती है, लेकिन संवेदनशील इलाकों में इसका असर महसूस किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड में 6.2 तीव्रता का भूकंप

इससे पहले न्यूजीलैंड के पश्चिमी तट पर मंगलवार देर रात 6.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अधिकारियों ने किसी प्रकार की क्षति की जानकारी नहीं दी है और न ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण का कहना है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 1:00 बजे के कुछ समय बाद ही आया। इसका केंद्र न्यूजीलैंड के इन्वरकार्गिल शहर से 300 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र में सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। न्यूजीलैंड की भूगर्भीय विज्ञान एजेंसी के अनुसार, न्यूजीलैंड में भूकंप महसूस नहीं किया गया।

भूकंप क्यों आता है?

भूकंप यानी Earthquake धरती की सतह पर अचानक होने वाला एक कंपन या हिलना है, जो धरती के अंदर स्थित टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल की वजह से होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत क्रस्ट कई बड़े-बड़े टुकड़ों में बंटी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेट्स लगातार धीरे-धीरे हिलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं, फिसलती हैं या एक-दूसरे के नीचे-ऊपर जाती हैं, तो इनके किनारों पर बहुत ज्यादा तनाव यानी स्ट्रेस जमा हो जाता है। एक समय ऐसा आता है जब यह तनाव सहन नहीं हो पाता और वह अचानक एक झटके के रूप में बाहर निकलता है। इसी झटके से धरती हिलती है और भूकंप महसूस होता है।

ये भी पढ़ें-

रेवंत रेड्डी ने KCR पर साधा निशाना, पूछा- ‘विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी क्यों नहीं निभा रहे?’

सुरक्षा मोर्चे पर बैठकों का दौर जारी, PM आवास पर चल रही बड़ी बैठक, विदेश मंत्री और NSA मौजूद

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More