
चिन्मय कृष्ण दास, हिंदू नेता।
ढाकाः बांग्लादेश से इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा कर दिया गया है। बांग्लादेश की अदालत ने लंबे समय से जेल में बंद चिन्मय कृष्णदास को जमानत दे दी है। चिन्मय कृष्ण प्रभु करीब 6 महीने से जेल में बंद थे। अब वह रिहा हो गए हैं। इससे बांग्लादेश समेत भारत के हिंदुओं में भी खुशी की लहर है।
बता दें कि हिंदुओं के नेता चिन्मय कृष्णदास को तथाकथित राजद्रोह के आरोपों में 6 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था। इसका हिंदुओं ने जमकर विरोध किया था। चिन्मय समेत उनके सैकड़ों समर्थकों को इस मामले में आरोपी बनाकर मुकदमा दायर किया गया था। चिन्मय की गिरफ्तारी का भारत सरकार ने भी विरोध किया था।
