May 1, 2025 1:56 am

May 1, 2025 1:56 am

Search
Close this search box.

बड़ा ऐलान, IPL की तर्ज पर शुरू होने जा रही एक और T20 लीग, जानें कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

Kenya Cricket
Image Source : @CRICKETKENYA
केन्या क्रिकेट

दुनियाभर में T20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। भारत में साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था। उसके बाद से कई देशों में T20 लीग शुरू हो चुकी है। इनमें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग और वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL जैसी लीग शामिल हैं। इन लीगों की तर्ज पर अब एक और देश में T20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। ये देश है केन्या, जो अपने यहां पहली बार T20 लीग का आयोजन करने जा रहा है। 

पहले सीजन में 6 फ्रैंचाइजी लेंगी हिस्सा 

केन्या में एक समय क्रिकेट का काफी तेजी से विकास हो रहा था। टीम साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन इसके बाद टीम का लेवल गिरता चला गया। इसका नतीजा ये हुआ कि देश में क्रिकेट की लोकप्रियता भी घट गई। केन्या ने आखिरी ICC टूर्नामेंट साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप खेला था। उसके बाद से टीम किसी भी ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। यही वजह है कि केन्या ने अब अपने देश में क्रिकेट को फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए T20 लीग को शुरू करने का बड़ा कदम उठाया है। केन्या की T20 लीग फ्रेंचाइजी आधारित होगी जिसका नाम CKT20 रखा गया है। ये लीग इस साल सितंबर महीने में खेली जाएगी, जो 25 दिन तक चलेगी। लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी, जिन्हें दुनिया भर से कम से कम पांच इंटरनेशनल खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की अनुमति दी गई है। 

स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा 

क्रिकेट केन्या और दुबई/भारत स्थित कंपनी एओएस स्पोर्ट के बीच इस लीग के आयोजन को लेकर एक समझौता हुआ है। केन्या के पूर्व क्रिकेटर कैनेडी ओबुया ने कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन होगा। यह रोमांचक होगा। इससे केन्या में क्रिकेट को नई दिशा मिलेगी। केन्या के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि किसी भी मैच के लिए एक टीम को चार विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी। बाकी सभी खिलाड़ी स्थानीय होंगे।

क्रिकेट की कुछ बड़ी T20 लीग इस प्रकार हैं:- इंडियन प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, T20 ब्लॉस्ट, SA20 लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, ग्लोबल T20 कनाडा, लंका प्रीमियर लीग, इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) और नेपाल प्रीमियर लीग। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More