
Breaking News
श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले के एक हफ्ते पहले ही आतंकी पहलगाम आ गए थे और उन्होंने कई टूरिस्ट प्वाइंट्स की रेकी की थी। रेकी करने के बाद ही आतंकियों ने बैसरन घाटी को हमला करने के लिए चुना था।
यह जगह पहलगाम शहर से लगभग 6 किलोमीटर दूर है और इसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से भी जाना जाता है। हमला 22 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2:45 बजे हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।
