May 1, 2025 1:54 pm

May 1, 2025 1:54 pm

Search
Close this search box.

मुंबई में बस सफर होगा महंगा, BMC ने BEST बसों के किराये में की भारी बढ़ोतरी, यहां देखें नए रेट

BEST बसों के किराये में हुई बढ़ोतरी।
Image Source : ANI
BEST बसों के किराये में हुई बढ़ोतरी।

मुंबई में रोजाना यात्रा करने वाले 31 लाख से अधिक यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। BMC ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम की बस सेवाओं के किराए में भारी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत अब BEST बसों का न्यूनतम किराया दोगुना हो जाएगा। इस बढ़ोतरी को जल्द लागू करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं नया किराया क्या होने जा रहा है।

क्यों बढ़ाया गया किराया?

अधिकारियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि बसों का किराया क्यों बढ़ाया गया है। BEST के अधिकारियों ने पुष्टि कि है कि गंभीर वित्तीय स्थिति के चलते यह बढ़ोतरी अनिवार्य हो गई थी। हालांकि मुंबई महानगर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (MMRTA) से अंतिम मंजूरी अभी बाकी है, लेकिन BMC और BEST प्रशासन इस बढ़ोतरी को जल्द लागू करने की तैयारी में हैं।

कितना बढ़ेगा किराया?

फैसले के मुताबिक, गैर-एसी बसों का न्यूनतम किराया ₹5 से बढ़कर ₹10 हो जाएगा। वहीं, एसी बसों का न्यूनतम किराया ₹6 से बढ़ाकर ₹12 कर दिया जाएगा। पिछले एक दशक में BMC ने BEST को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दी है, लेकिन फिर भी BEST लगातार घाटे में चल रही है। अब BMC ने बजट सीमाओं का हवाला देते हुए और आर्थिक मदद से इनकार करते हुए किराया बढ़ाने को ही एकमात्र विकल्प बताया है।

यात्रियों में गहरी नाराजगी

अधिकारियों का कहना है कि यह कदम बस नेटवर्क को आधुनिक बनाने और उसे स्थिर रखने के लिए जरूरी है। लेकिन यात्रियों में इस फैसले को लेकर गहरी नाराजगी है। कई लोगों ने चेतावनी दी है कि बढ़े हुए किराए से निम्न और मध्यम वर्गीय यात्रियों पर बोझ बढ़ेगा, जिससे वे ट्रेनों की भीड़ या निजी वाहनों का रुख कर सकते हैं, जो ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी समस्याओं को और बढ़ाएगा।

नया किराया ढांचा:

गैर-एसी बसें

  • 5 किमी तक: ₹5 → ₹10
  • 5–10 किमी: ₹10 → ₹15
  • 10–15 किमी: ₹15 → ₹20
  • 15–20 किमी: ₹20 → ₹30
  • 20–25 किमी: ₹20 → ₹35

एसी बसें

  • 5 किमी तक: ₹6 → ₹12
  • 5–10 किमी: ₹13 → ₹20
  • 10–15 किमी: ₹19 → ₹30
  • 15–20 किमी: ₹25 → ₹35
  • 20–25 किमी: ₹25 → ₹40

साप्ताहिक पास दरें

  • 5 किमी: ₹70 → ₹140
  • 10 किमी: ₹175 → ₹210
  • 20 किमी: ₹350 → ₹420

मासिक पास दरें

गैर-एसी बसें

  • 5 किमी: ₹450 → ₹800
  • 10 किमी: ₹1,000 → ₹1,250
  • 20 किमी: ₹2,200 → ₹2,600

एसी बसें

  • 5 किमी: ₹600 → ₹1,100
  • 10 किमी: ₹1,400 → ₹1,700
  • 20 किमी: ₹2,700 → ₹3,500

ये भी पढे़ं- VIDEO: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर

जेल में हुई कैदी की मौत तो परिवार को मिलेगा 5 लाख रुपये का मुआवजा, महाराष्ट्र सरकार का फैसला

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More