May 1, 2025 8:24 am

May 1, 2025 8:24 am

Search
Close this search box.

इस तारीख को जारी होंगे CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम, हो गया ऐलान

सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट कल जारी होंगे
Image Source : FILE
सीआईएससीई बोर्ड रिजल्ट कल जारी होंगे

CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए एक शानदार खबर है। CISCE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम के जारी होने की तिथि का ऐलान हो गया है। चीफ एग्जीक्यूटिव इमैनुएल ने घोषणा कि सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम कल यानी 30 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट  cisce.org पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट को चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी विशिष्ट आईडी (UID) और इंडेक्स नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। 

CISCE Board Results 2025: कैसे कर सकेंगे चेक 

  • स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब छात्र-छात्राओं को मांगे गई डिटेल दर्ज करनी होगी। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक करें।
  • आखिरी में स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया था। वहीं, कक्षा 10 की इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) का परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से लेकर 27 मार्च तक किया गया था।

बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में, ICSE कक्षा 10 के परिणाम 6 मई को घोषित किए गए, जिसमें कुल पास प्रतिशत 99.47% प्रभावशाली रहा था। वहीं, ISC (कक्षा 12) का कुल पास प्रतिशत 99.47% रहा था, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। लड़कियों ने 99.65% पास दर हासिल की था, जबकि लड़कों का 99.31% रहा था।

Latest Education News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More