पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से जारी टेंशन के बीच भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को जोरदार छलांग लगाई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के आखिर में 1005.84 अंक या 1.27 प्रतिशत की जोरदार उछाल के बाद 80,218.37 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 289.15 अंक या 1.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 24328.50 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में आज जोरदार बढ़त से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के मुकाबले लगभग ₹422 लाख करोड़ से बढ़कर लगभग ₹426 लाख करोड़ हो गया। यानी निवेशक आज एक दिन के कारोबार में लगभग ₹4 लाख करोड़ की बढ़ोतरी हो गई।
क्यों उछला बाजार
पीटीआई के मुताबित,जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार की मजबूती में योगदान देने वाला मुख्य कारक पिछले आठ दिनों में एफआईआई द्वारा की गई निरंतर खरीदारी है। एफआईआई ने अपनी निरंतर बिक्री रणनीति में नाटकीय बदलाव करते हुए निरंतर खरीदार की भूमिका निभाई है। इसके पीछे अमेरिकी शेयरों, अमेरिकी बॉन्ड और डॉलर का अपेक्षाकृत कम प्रदर्शन है।
अपडेट जारी है…
