May 3, 2025 2:28 am

May 3, 2025 2:28 am

Search
Close this search box.

पहलगाम आतंकी हमला: 4 दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक गए वापस, 850 भारतीय भी देश लौटे

भारत सरकार के आदेश के बाद देश छोड़ रहे पाकिस्तानी नागरिक
Image Source : PTI
भारत सरकार के आदेश के बाद देश छोड़ रहे पाकिस्तानी नागरिक

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को भीषण आतंकी हमला हुआ था। इस हमले के अगले दिन भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ देने का आदेश दिया। इसके साथ ही, भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई बड़े कदम उठाए। पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत छोड़ने का रविवार को आखिरी दिन था। 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक यानी इन चार दिनों में कुल 537 पाकिस्तानी नागरिकों, जिनमें 9 राजनयिक और अधिकारी भी शामिल थे, ने अटारी-वाघा सीमा से भारत छोड़ दिया।

12 श्रेणियों के शॉर्ट-टर्म वीजा धारकों के लिए भारत छोड़ने का आदेश 

अधिकारियों के मुताबिक, 850 भारतीय नागरिकों ने भी इस दौरान पाकिस्तान से भारत लौटने के लिए अटारी सीमा का इस्तेमाल किया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक शामिल था। भारत सरकार ने 12 श्रेणियों के शॉर्ट-टर्म वीजा धारकों के लिए भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 237 पाकिस्तानी नागरिक, जिनमें 9 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं, रविवार को अटारी-वाघा सीमा चौकी के जरिए भारत से चले गए। वहीं, 81 नागरिक 26 अप्रैल को, 191 नागरिक 25 अप्रैल को और 28 नागरिक 24 अप्रैल को चले गए।

इसी प्रकार, एक राजनयिक सहित 116 भारतीय रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान से लौटे। 13 राजनयिकों और अधिकारियों सहित 342 भारतीय 26 अप्रैल को वापस आए। 287 भारतीय 25 अप्रैल को सीमा पार कर गए और 105 भारतीय 24 अप्रैल को वापस आए।

पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ने के लिए एयरपोर्ट का रास्ता भी अपनाया 

अटारी सीमा पर तैनात प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने बताया कि 24 से 27 अप्रैल के बीच कुल 537 पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी-वाघा सीमा से पाकिस्तान की ओर प्रस्थान किया, जबकि 850 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौटे। हालांकि, कुछ पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में कहा गया कि उन्होंने भारत छोड़ने के लिए एयरपोर्ट का रास्ता भी अपनाया है। अधिकारियों ने बताया कि चूंकि भारत का पाकिस्तान के साथ सीधा हवाई संपर्क नहीं है, इसलिए वे अन्य देशों में चले गए होंगे। 

  • सार्क वीजा रखने वालों के लिए भारत से बाहर जाने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी।
  • मेडिकल वीजा रखने वालों के लिए यह समय सीमा 29 अप्रैल है।
  • वहीं, जिन वीजा श्रेणियों के धारकों को 26 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था, उनमें शामिल हैं– वीजा ऑन अराइवल, बिजनेस, फिल्म, पत्रकारिता, ट्रांजिट, कॉन्फ्रेंस, पर्वतारोहण, छात्र, पर्यटक, ग्रुप टूरिस्ट, तीर्थयात्रा और ग्रुप तीर्थयात्रा वीजा।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

तेलंगाना में सिंचाई विभाग के अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का मामला

कुकर बम, IED, पाइप बम, टिफिन बम… बरामद कर पुलिस ने माओवादियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More