
शर्मन जोशी
‘3 इडियट्स’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘ढोल’ जैसी हिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर इस अभिनेता को हाल ही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ और सीरीज ‘मेडिकल ड्रीम्स’ में नजर आए थे। 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बावजूद, पिछले एक दशक में उन्हें कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। हम जिस अभिनेता की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि शरमन जोशी हैं। बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 को एक गुजराती फैमिली में हुआ था। एक्टर का परिवार भी सिनेमा जगत से जुड़ा हुआ है। शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट थे तो उनकी आंटी, बहन और कजिन भी मराठी और गुजराती थिएटर का हिस्सा थीं। कई तरह के किरदार निभा चुके बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी को वह पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी चाहत उन्हें थीं।
3 इडियट्स नहीं, इस फिल्म के लिए शरमन ने की जी तोड़ मेहनत
अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर शरमन जोशी ने कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। हालांकि, पिछला दशक उनके लिए खास तौर पर मुश्किल रहा है, क्योंकि इस दौरान उनकी कोई सोलो हिट फिल्म नहीं आई। शरमन ने 1999 में ‘गॉडमदर’ से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। असफलता के बावजूद शरमन दृढ़ निश्चयी रहे और अभिनय की राह पर आगे बढ़ते रहे। फिर एक्टर ‘स्टाइल’, ‘एक्सक्यूज मी’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी कॉमिक फिल्मों में नजर आए। कड़ी मेहनत के बाद उन्हें मल्टी स्टारर ‘रंग दे बसंती’ मिली और उनकी किस्मत चमक गई। इसके बाद वह हिट कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ में दिखाई दिए। क्या आप जानते हैं एक फिल्म में लीड रोल पाने के लिए एक्टर ने 40 ऑडिशन दिए थे? जी हां, शरमन जोशी, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में लीड रोल पाना चाहते थे। इसके लिए एक्टर ने 40 ऑडिशन दिए थे, तब जाकर उन्हें फिल्म मिली।
पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल लाइफ की रही चर्चा
2006 में शरमन जोशी को ‘रंग दे बसंती’ के लिए खूब सराहना मिली। इसके बाद वह ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘रकीब’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए चर्चा में रहे हैं। 2007 में, शरमन ने कॉमेडी हिट ‘ढोल’ के साथ फिर से सफलता का स्वाद चखा और उन्हें कॉमेडी किंग बान दिया। 2009 में, शरमन जोशी ने ‘3 इडियट्स’ में एक यादगार प्रदर्शन किया, एक ऐसी फिल्म जो वैश्विक स्तर पर चर्चा में आई और 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। 2009 में ‘3 इडियट्स’ की सफलता के बाद, शरमन जोशी कई फिल्मों में दिखाई दिए जैसे ‘अल्लाह के बंदे’, ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’, ‘सुपर नानी’, ‘मेरा फौजी कॉलिंग’, ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’, ‘बबलू बैचलर’ और ‘म्यूज़िक स्कूल’ आदि। बता दें, शरमन जोशी ने हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
