May 1, 2025 6:14 pm

May 1, 2025 6:14 pm

Search
Close this search box.

RCB vs DC: पहले नंबर पर कौन सी टीम पहुंचेगी, इस मैच से होगा फैसला; जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम
Image Source : AP
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम

आईपीएल 2025 में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाएगा। आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। वहीं दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल हैं। दोनों टीमें मौजूदा सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार हैं। आज होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और दो मैच हारे हैं। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.657 है। वह प्वाइंट्स टेबल में इस समय दूसरे नंबर पर हैं। 

आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 6 में जीत दर्ज की है और तीन मैच हारे हैं। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.482 है। वह प्वाइंट्स टेबल में इस समय तीसरे नंबर पर हैं।

3 टीमों के हैं समान अंक

खास बात ये है कि पहले नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस के भी इस समय 12 अंक हैं। वहीं आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इतने ही अंक हैं। यानि तीन टीमों के समान अंक हैं। ऐसे में RCB vs DC के बीच होने वाले मैच में आज जो भी टीम जीतेगी। उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगी।

आरसीबी की टीम ने जीते ज्यादा मैच

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 19 में आरसीबी ने जीत हासिल की है और 12 में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से आरसीबी का पलड़ा भारी है।

दोनों टीमों का स्क्वाड:

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, समीर रिजवी, माधव तिवारी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नालकंडे, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, मोहित शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, लुंगी एनगिडी, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More