May 2, 2025 4:10 pm

May 2, 2025 4:10 pm

Search
Close this search box.

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को सताने लगी है हमले की चिंता, रक्षा मंत्री ने कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
Image Source : FILE PHOTO
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ गई है। आतंकी हमले के बाद भारत ने कई कड़े फैसले लिए हैं जिसने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने तो पहले भारत को गीदड़भभकी दी लेकिन फिर धमकी देने वाले नेताओं के अब सुर बदलने लगे हैं। वजह ये है कि सिंधु जल समझौता निलंबित होने से खलबली मची है। 

भारत ने हमला किया तो देंगे करारा जवाब

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘पाकिस्तान न तो संघर्ष चाहता है और न ही वह परमाणु ऊर्जा के उपयोग पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान के पास जो परमाणु क्षमता है वो महत्वपूर्ण रूप से पाकिस्तान के अस्तित्व की गारंटी है। हमारा भारत के साथ युद्ध करने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अगर भारत ने हमला किया तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे। पाकिस्तान की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

भारत करेगा हमला, खुफिया रिपोर्ट में कंफर्म है

आसिफ ने अपनी चिंता जताई और कहा कि, खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक ये कंफर्म है कि भारत पाकिस्तान के कई मुख्य शहरों पर हमले की योजना बना रहा है। उन्होंने भारत पर ही आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि भारत पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठनों जैसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी बीएलए और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान टीटीपी को बम और हथियार मुहैया करा रहा है ताकि पाकिस्तान में अराजकता फैलाई जा सके।

हम अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय तक जाएंगे

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘भारत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में खून-खराबे का समर्थन कर रहा है। भारत का लक्ष्य पाकिस्तान के सभी चार प्रांतों में अराजकता फैलाना है।’ इसके साथ ही भारत के सिंधु जल समझौता निलंबित करने पर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि ये बहुत ही खतरनाक है और पाकिस्तान पानी के इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में लेकर जाएगा।

Latest World News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More