May 1, 2025 3:20 am

May 1, 2025 3:20 am

Search
Close this search box.

KKR vs PBKS: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर बदली पाइंट्स टेबल, जानें कौन सी टीम किस नंबर पर

IPL Points Table
Image Source : INDIA TV
IPL 2025 पाइंट्स टेबल

IPL 2025 के 44वें मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया। पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन और प्रियांश आर्य ने 69 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को सिर्फ एक ओवर ही खेलने को मौका मिल सका। इसके बाद बारिश और आंधी के कारण मैच रोकना पड़ा। लगभग डेढ़ घंटे तक बारिश थमने का इंतजार हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका। अंत में करीब रात 11 बजे मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया। 

बारिश ने मैच पर फेरा पानी

पंजाब किंग्स के स्कोर का पीछा करने जब कोलकाता की टीम उतरी तो मौसम खराब होना चालू हो गया था। कोलकाता की सलामी जोड़ी ने अभी एक ओवर ही खेला था कि तभी आंधी ने मैदान पर दस्तक दे दी और बारिश भी होने लगी। आंधी इतनी तेज थी कि ग्राउंड स्टाफ को मैदान को कवर्स  से ढकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तेज हवा के कारण कुछ कवर्स फट गए और कुछ उड़कर बाउंड्री की तरफ चले गए। लगभग 1 घंटा और 30 मिनट के इंतजार के बाद मैच रद्द होने की घोषणा हुआ और इस तरह पंजाब और कोलकाता को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस मैच के बाद पाइंट्स टेबल बदल गई है। आइए जानते हैं पजांब बनाम KKR मैच रद्द होने के बाद पाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां पर है…

कौन सी टीम किस पायदान पर

KKR vs PBKS मैच रद्द होने के बाद पाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। गुजरात टाइटंस की टीम 12 पाइंट के साथ पहले पायदान पर हैं। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है। दोनों के 12-12 पाइंट हैं। IPL 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण मैच भले ही रद्द हो गया लेकिन पंजाब किंग्स को बड़ा फायदा कर गया। पंजाब किंग्स की टीम के अब 11 पाइंट हो गए हैं और अब वह मुंबई इंडियंस को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले पंजाब की टीम 5वें पायदान पर थी। पंजाब ने 9 मैचों में 5 में जीत हासिल की है जबकि 3 में हार मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मुंबई इंडियंस की टीम 5वें स्थान पर खिसक गई है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर हैं।

KKR को हुआ नुकसान

कोलकाता नाइट राइडर्स एक पाइंट हासिल करने के बावजूद 7वें स्थान पर है। उसके अब 7 पाइंट हो गए हैं। मैच रद्द का सबसे ज्यादा नुकसान कोलकाता को हुआ है। KKR पहले से ही प्लेऑफ की रेस में पिछड़ रही और अब उसके लिए आगे जाने की राह और ज्यादा मुश्किल हो गई है। केकेआर को अब प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए सभी 5 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। सनराइजर्स हैदराबाद टेबल में 8वें स्थान पर है। उसके 6 पाइंट हैं। इसके बाद राजस्थान 4 पाइंट के साथ 9वें नंबर पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 4 पाइंट के साथ सबसे निचले स्थान यानी 10वें नंबर पर बनी हुई है।

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More