
आरोपियों के साथ पुलिस की टीम
बिहार के सीतामढ़ी में एक किन्नर ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे की हत्या कर दी। आरोपी किन्नर ने बताया कि वह सोनबरसा में एक युवक के साथ संबंध रखती थी। जब वह लुधियाना गई तो दूसरे युवक के साथ उसके संबंध बने। दोनों साथ रहते थे। वह पैसे मांगकर लाती थी तो प्रेमी को देती थी। इसी से दोनों का खर्च चलता था और कुछ पैसे प्रेमी अपने घर भी भेजता था। जब वह घर आई तो दोबारा पहले प्रेमी के साथ रहने लगी। दूसरा प्रेमी भी वहीं आ गया तो शराब के नशे में विवाद हुआ। इसके बाद उसने दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई रस्सी और लाश ठिकाने लगाने के लिए उपयोग की गई कार भी जब्त कर ली है।
एक से ज्यादा अफेयर के कारण की हत्या
सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचहरीपुर में 4 अप्रैल को एक युवक की लाश बरामद हुई थी। शुरुआत में लाश अज्ञात थी, लेकिन पुलिस की टीम ने पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान सरदे आलम के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में यह बात सामने आई कि सदरे आलम की हत्या ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के कारण हुई। इस अपराध में शामिल ट्रांसजेंडर पूजा, अजय कुमार, रविंद्र कुमार और लालबाबू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रांसजेंडर का एक से अधिक लोगों के साथ संबंध होने के कारण इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने मृतक की लाश रेलवे के चादर में लपेटकर फेंक दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गला दबाकर युवक की हत्या कर दी गई थी। सदर डीएसपी टू आशीष आनंद ने बथनाहा स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि मृतक का मोबाइल नंबर, मृतक की गर्दन में बंधी हुई रस्सी, घटना में उपयोग सफेद रंग की स्कॉर्पियो और अभियुक्त का मोबाइल बरामद किया गया है।
(सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट)
