
अब बीएसएनएल का सिम खरीदने के लिए ऑफिस के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर।
सस्ते रिचार्ज प्लान्स की बात होते ही सबसे पहले सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का नाम आता है। बीएसएनएल ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स से करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दी है। जहां एक तरफ से कंपनी नए-नए सस्ते प्लान्स ला रही है वहीं दूसरी तरफ यूजर्स के लिए नई-नई सर्विस को भी शुरू कर रही है। हाल ही में कंपनी की तरफ से सिम कार्ड की ऑनलाइन बुकिंग की सर्विस शुरू की गई है। इसकी मदद से आप घर बैठे सिम कार्ड को मंगवा सकते हैं।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एयरटेल ने ब्लिंकिट के साथ मिलकर सिम कार्ड की होम डिलीवरी की सर्विस शुरू की थी। एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल के पास करीब 38 करोड़ यूजर्स हैं। अब एयरटेल को सीधी टक्कर देने के लिए बीएसएनएल की तरफ से सिम कार्ड की होम डिलीवरी की सर्विस शुरू कर दी गई है।
अगर आप सस्ते रिचार्ज प्लान्स का फायदा लेना चाहते हैं तो अब ऑनलाइन बुकिंग के जरिए BSNL 5G सिम कार्ड को आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप BSNL 5G सिम की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं तो सरकारी कंपनी आपको सिर्फ 90 मिनट में सिम कार्ड की होम डिलीवरी कर देगी। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आप 4G और 5G दोनों ही सिम कार्ड की बुकिंग कर सकते हैं। आइए आपको BSNL सिम कार्ड की बुकिंग का प्रॉसेस बताते हैं।
BSNL 5G Sim की ऑनलाइन बुकिंग प्रॉसेस
- सबसे पहले आपको https://prune.co.in/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपको Buy SIM Card ऑप्शन चुनकर India के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको ऑपरेटर के तौर पर BSNL का चुनाव करना होगा।
- अब आपको FRC के ऑप्शन को चुनना होगा।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी डिटेल्स फिल करनी होगी और OTP से वेरिफाई करना होगा।
- लास्ट स्टेप में आपको अपना एड्रेस देना होगा और सबमिट करना होगा।
- बुकिंग प्रॉसेस पूरा होने के बाद 90 मिनट के अंदर आपके घर पर सिम कार्ड पहुंचा दी जाएगी।
कंपनी नेटवर्क को कर रही है अपग्रेड
आपको बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों की सहूलियत के लिए इस समय तेजी से नेटवर्क पर काम कर रही है। बीएसएनएल ने जून 205 तक एक लाख 4G टॉवर्स के इंस्टालेशन का लक्ष्य रखा है। इसमें से करीब 80 हाजर टॉवर्स का काम अक्टूबर 2024 तक ही पूरा किया जा चुका है। कंपनी जल्द ही इन टॉवर्स का खत्म कर लेगी। इसके बाद सरकारी कंपनी का पूरा फोकस 5G सर्विस को शुरू करने की तरफ होगा। बता दें कि बीएसएनएल ने अपने 4G टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि आसानी से 5G में कनवर्ट किया जा सके।
यह भी पढ़ें- BSNL लाया 336 दिन वाला रिचार्ज प्लान, निजी कंपनियों के महंगे प्लान्स की टेंशन हुई खत्म
