
विक्की कौशल
इस साल अब तक दर्जन भर से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इनमें से कुछ फिल्मों ने जमकर विरोध की आंधी झेली और उसका खामियाजा भी उठाया। लेकिन इसी बीच एक ऐसी भी फिल्म रिलीज हुई जिसका विरोध हुआ लेकिन फिर भी इस फिल्म ने विरोध की आंधी को रौंदकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम की। इतना ही नहीं ये फिल्म 800 करोड़ रुपयों की कमाई के साथ इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा की।
रिलीज से पहले छावा ने भी झेला विरोध
बता दें कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म छावा क्षत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज की जिंदगी की कहानी बताती है। फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया और हीरोइन के रोल में रश्मिका मंदाना नजर आईं। इसके साथ ही छावा में अक्षय खन्ना ने भी विलेन औरंगजेब का किरदार निभाया और खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन ये फिल्म रिलीज से पहले विरोध झेल चुकी थी। पुणे के मराठा संगठनों ने ऐतिहासिक लाल महल के बाहर इस फिल्म का विरोध दर्ज कराया था। जिसको लेकर मराठा संगठनों ने आरोप लगाया था कि इसमें येसुबाई को डांस करते हुए दिखाया गया था। जिसको लेकर आपत्ति जताई गई थी। हालांकि विरोध के बाद भी आखिरकार ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और कमाल कर गई।
इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई फिल्म
बता दें कि छावा इस साल की अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 807 करोड़ रुपयों की कमाई की है। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने भारत में 601 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्ड वाइड कमाई 807 करोड़ रुपयो के पार रही। इतना ही नहीं अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स के कलेक्शन को भी छावा ने पीछे छोड़ दिया है और इस साल की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म में दमदार सिनेमेटोग्राफी और शानदार कहानी ने लोगों को उत्तेजित कर दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद लोगों की भावनाएं भी भड़क उठी थीं। जिसके बाद काफी माहौल भी बदला हुआ देखने को मिला था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी।
ओटीटी पर देख सकते हैं फिल्म
बता दें कि छावा ने सिनेमाघरों में अच्छी कमाई के बाद नेटफ्लिक्स पर जगह बनाई। अगर आपने भी डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी। रश्मिका मंदाना ने शंभाजी महाराज की पत्नी येशूबाई का किरदार निभाया था। इसके साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना को भी खूब तारीफें मिली थीं। फिल्म में विनीत कुमार के किरदार कविराज को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
