May 1, 2025 1:56 pm

May 1, 2025 1:56 pm

Search
Close this search box.

यूपी: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, कारों पर फेंके गए टायर, आपस में भिड़ीं गाड़ियां

Ramjilal Suman
Image Source : ANI/INDIA TV
रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर टायर फेंके है। इस हमले की वजह से गाड़ियां आपस में भिड़ गई हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल गभाना टोल प्लाजा के पास करणी सेना के पदाधिकारी बड़ी तादाद में एकत्रित हुए थे। उन्होंने रामजीलाल के काफिले में जा रही गाड़ियों के ऊपर टायर फेंके, जिससे काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। 

गौरतलब है कि रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया गया था। करणी सेना इसी बयान की वजह से रामजीलाल सुमन से माफी की मांग कर रही है। इस मामले को लेकर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र चौहान का बयान सामने आया है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया हमले का विरोध

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए हमले का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि करणी सेना और सरकार को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। 

रामजीलाल सुमन के किस बयान को लेकर करणी सेना जता रही गुस्सा

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान से करणी सेना भड़की हुई है। यह बयान उन्होंने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में दिया था। उन्होंने कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।’

इस बयान में रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को “गद्दार” कहा और दावा किया कि उन्होंने बाबर को भारत बुलाया था, जिससे करणी सेना और अन्य संगठनों में आक्रोश फैल गया। करणी सेना ने इसे राणा सांगा का अपमान माना और इसके विरोध में आगरा में सुमन के आवास पर 26 मार्च 2025 को हमला किया, जिसमें तोड़फोड़ और हिंसा हुई।

(इनपुट: अलीगढ़ से प्रदीप)

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More