
2005 में इस थप्पड़कांड के खूब चर्चे हुए थे।
बॉलीवुड में अक्सर सितारों के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं। कई स्टार्स ने एक-दूसरे पर तो हाथ तक उठा दिया और ये घटनाएं सालों बाद भी चर्चा में रहती हैं। 2005 में भी एक ऐसी ही घटना ‘प्यारे मोहन’ के सेट पर भी घटी थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने अपनी को-स्टार अमृता राव को थप्पड़ मार दिया था। अब सालों बाद ईशा देओल ने इस पर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अपने इस कदम पर आज भी कोई पछतावा नहीं है।
ईशा देओल और अमृता राव के बीच का थप्पड़कांड
फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग के दौरान ईशा देओल और अमृता राव के बीच तनाव की खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि शूटिंग के दौरान एक दिन अमृता राव ने गलत भाषा का इस्तेमाल किया और इससे ईशा इतनी भड़क उठीं कि उन्होंने अभिनेत्री को तमाचा ही जड़ दिया। उन दिनों ये मामला खूब सुर्खियों में रहा। लेकिन, तब ना तो ईशा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी और अमृता ने भी चुप्पी साधे रखी।
थप्पड़कांड पर क्या बोलीं ईशा देओल?
अब ईशा देओल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में इस थप्पड़कांड पर खुलकर चर्चा की। ईशा ने साफ शब्दों में कहा कि अमृता राव ने उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। ईशा ने कहा- ‘जब किसी के बर्ताव से आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है तो खुद के लिए स्टैंड लेना जरूरी हो जाता है। उस समय मैंने भी वही किया और मुझे इसे लेकर कोई पछतावा नहीं है।’
प्यारे-मोहन की शूटिंग के दौरान ईशा देओल ने अमृता राव को मारा था थप्पड़
सालों बाद क्यों की इस घटना पर बात?
ईशा ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि इस वाकये के बाद अमृता को उनकी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने उनसे माफी भी मांगी। ईशा कहती हैं- ‘घटना के बाद उसने मुझसे माफी मांगी और मैंने माफ भी कर दिया। अब हम दोनों के बीच में कोई दुश्मनी नहीं है।’ हालांकि, इस फिल्म के बाद दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। वहीं ईशा ने ये भी बताया कि उन्होंने इस मामले पर सालों तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर इसलिए बात की क्योंकि इसे लेकर उनके फैंस और मीडिया में गलतफहमी थी। ऐसे में उन्होंने खुद सच को सामने रखने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि ये घटना उनके आत्म सम्मान से जुड़ी थी, उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी।
