
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अजीबो-गरीब हत्या की वारदात देखने को मिली है। दरअसल यहां कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और बेटी को उसकी दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी। सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येंद्र भूषण तिवारी न पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि भुवर निरंजनपुर निवासी रामबली कन्नौजिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी बहन सुनीता ने अपनी पहले पति की मौत के बाद शादीशुदा शख्स नोहर चौधरी से मंदिर में शादी कर ली थी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्राथमिकी के मुताबिक, 24 और 25 अप्रैल की आधी रात को सुनीता नोहर चौधरी के घर पर थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नोहर, उसकी पहली पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और विवाहिता बेटी लक्ष्म को सुनीत की दुपट्टे से गला घोंटकर और डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तिवारी के मुताबिक, “पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनीता बीमारी के इलाज के नाम पर नोहर से लगातार पैसे मांगती थी, जिससे तंग आकर उसने संतोला और लक्ष्मी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।” पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मथुरा में बदमाशों ने भाई-बहन को मारी गोली
वहीं एक दूसरे मामले में कार सवार बदमाशों ने मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव में एक घर के बाहर सो रहे भाई-बहन को गोली मार दी। इस हमले में दोनों भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अहमल निवासी चंद्रपाल सिंह अपने मकान का पुन: निर्माण करा रहे हैं। इसलिए उनका बेटी विश्वेंद्र सिंह तथा बेटी शालू घर के बाहर चबूतरे पर चारपाई डालकर सो रहे थे। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे सफेद कार में बदमाश आएं और उन्होंने किसी से चंद्रपाल का घर पूछा। इसके बाद जब उसके मकान पर बदमाश पहुंचे तो वहां फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दोनों भाई-बहन घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(इनपुट-भाषा)
