May 1, 2025 1:24 pm

May 1, 2025 1:24 pm

Search
Close this search box.

कुकर बम, IED, पाइप बम, टिफिन बम… बरामद कर पुलिस ने माओवादियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम

प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षाकर्मियों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए 9 आईईडी जब्त किए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह बड़ी सफलता तब मिली जब राज्य पुलिस की दो प्रमुख इकाइयां- जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम ने खल्लारी पुलिस थाने के अंतर्गत चामेंडा और साल्हेभाट गांवों के जंगल में अभियान चलाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि यह अभियान माओवादियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। धमतरी जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित इन गांवों के जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों ने गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम को जंगल में छिपाए गए कई विस्फोटक उपकरण मिले।

जंगल से बरामद हुए विस्फोटक उपकरण

सुरक्षाकर्मियों ने जब जंगल की घेराबंदी की तो वहां से तीन कुकर बम, तीन आईईडी जो मिल्क पाउडर के बॉक्स में रखे गए थे, दो पाइप बम, एक टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी, दवाइयां, बर्तन, राशन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की। ये सामग्री दो प्लास्टिक के ड्रमों में छिपाकर जंगल के अलग-अलग स्थानों पर रखी गई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि माओवादी अक्सर सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए इन आईईडी का इस्तेमाल करते हैं। इन उपकरणों को आमतौर पर गश्त के दौरान सड़क किनारे या कच्चे रास्तों पर छिपाकर रखा जाता है, ताकि सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाया जा सके। पुलिस ने इन आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए माओवादी समूह की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

पहलगाम आतंकी हमला: राजनाथ सिंह से मिले CDS अनिल चौहान, 40 मिनट तक चली बैठक

तेलंगाना में सिंचाई विभाग के अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More