
पाकिस्तानी रेल मंत्री ने भारत को दी धमकी
पहलगाम आतंकी हमले में भारत के 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित करने का ऐलान कर दिया है जिससे पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है और उसके पीएम सहित कई नेता आए बौखलाहट भरा बयान दे रहे हैं। पीएम शहबाज शरीफ, पीपीपी नेता बिलाल भुट्टो के बाद अब वहां के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। उन्होंने रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।
130 परमाणु बम तैयार हैं
हनीफ अब्बासी ने कहा, ‘हमारी सभी मिसाइलों का रुख भारत की ओर है, अगर भारत ने कोई दुस्साहस करने का फैसला किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अब्बासी ने धमकाते हुए कहा कि हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है और हमने अपने गोरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं। हमने कूटनीतिक प्रयासों के साथ-साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है। पहलगाम हमला तो बस एक बहाना है, भारत के रडार पर सिंधु जल संधि है।’
हनीफ ने कहा कि पाकिस्तान रेलवे अपनी सेना की मदद के लिए हर वक्त तैयार है। बता दें कि हनीफ से पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाले लश्कर के आतंकवादियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया था।
बिलावल भुट्टो ने दी थी गीदड़ भभकी
इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारत को गीदड़ भभकी दी थी। उन्होंने तो सिंधु नदी में भारतीयों का खून बहाने की धमकी दे डाली थी और कहा था, ‘सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा. सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून।’
