May 1, 2025 3:24 am

May 1, 2025 3:24 am

Search
Close this search box.

VIDEO: “नालायक चोरी से आई…”, सीमा को पाकिस्तान वापस भेजना चाहती हैं सचिन को लप्पू कहने वाली ये भाभी

सचिन को लप्पू कहने वाली मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग कर दी।
Image Source : INDIA TV
सचिन को लप्पू कहने वाली मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग कर दी।

सीमा हैदर जब से पाकिस्तान से भारत आई है तब से ये भाभी उसे यहां से वापस भेजने की बात करती आई हैं। अब पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर से उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि सीमा को जल्द से जल्द पाकिस्तान भेज दिया जाए। सीमा जिस रघुपुरा गांव में रह रही है। वहीं पड़ोस के गांव में ये भाभी जी रहती हैं और ये तब चर्चा में आईं थीं जब इन्होंने सीमा के दूसरे पति सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था। इनका नाम मिथलेश भाटी है और ये शुरू से ही पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के यहां रहने पर विरोध जता रही हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या सीमा हैदर को यहां से वापस जाना चाहिए तो उन्होंने इस पर क्या जवाब दिया आप नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं। 

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोलीं भाभी

पहलगाम हमले के बाद मिथिलेश भाटी का कहना है कि हिन्दुओं पर पाकिस्तान के आतंकियो ने हमला किया। अब देखते जाओ भारत सरकार और हमारी फौज तुम सबको खत्म करेगी, हमारे हिन्दुओं को कलमा पढ़ने को कहकर पैंट उतरवा कर चेक किया और फिर उन्हें गोली दी। अब जल्द ही तुम सबका होने जा रहा है। 

सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने को कहा

सीमा हैदर के पाकिस्तान वापस भेजने पर मिथिलेश भाटी ने कहा कि सरकार ने वीजा वालों को पाकिस्तान वापिस जाने को कहा है। यहां तो सीमा तो गलत तरीके से भारत में घुस आई है। उसे कोई यहां की नागरिकता तो मिली नहीं है। अब यहां एक बेटी को पैदा कर लिया, इसका क्या मतलब है। सीमा को तो जल्द से जल्द पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। सचिन को लप्पू कहने पर उन्होंने कहा कि सचिन को लप्पू कहा था, आज भी कहती हूं, वह लप्पू सा है, झींगुर है। ये कोई गाली नहीं है। जिसके शरीर में खाना नहीं लगता उसको गांव की भाषा में ऐसे ही बोलते हैं। सचिन तो चाहता ही है कि सीमा यहीं पर रहे। लेकिन सीमा को सरकार को वापस पाकिस्तान भेजना चाहिए।

कई अन्य लोगों ने भी सीमा को पाकिस्तान भेजने की बात कही

बता दें कि सीमा के यहां रहने का विरोध ना सिर्फ मिथिलेश भाटी कर रही हैं बल्कि कई अन्य लोग भी कर रहे हैं। एक अन्य महिला ने भी सीमा का विरोध करते हुए कहा कि पाकिस्तानी हमारे हिन्दुओं को मारे और हम उनके नागरिकों को अपने यहां रखें, आखिर क्यों? वापिस भेजो सीमा को। 

सीमा और सचिन ने मीडिया से बात करने के लिए मना किया

भारत सरकार के पाकिस्तानियों को अपने वतन वापस लौटने के फैसले को लेकर जब सीमा से इंडिया टीवी ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए मना कर दिया। सीमा हैदर और उसका पति सचिन घर पर ही मौजूद हैं लेकिन उनके वकील के मना करने पर वे मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं। कैमरे के सामने सुबह से कई बार उनका दरवाजा खटखटाया गया लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। सचिन के घर के बाहर एक दुकानदार से जब बात की गई तो उनका कहना है कि, “सरकार करेगी जो फैसला करना होगा। सीमा आतंकी नहीं है, यहां पर सही तरीके से रहती है। अब बेटी भी हो गई है। पुलिस आती रहती है, जो सरकार करेगी वो सही होगा।”

पाकिस्तान वापस भेजने को लेकर वकील एपी सिंह ने क्या कहा

सीमा हैदर के पाकिस्तान वापस लौटने वाले मामले को लेकर उनके वकील एपी सिंह ने कहा कि, “सीमा हैदर के कागजात एटीएस, गृह मंत्रालय के पास जमा है। नागरिकता को लेकर राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है।” सीमा ने हाल में ही एक बेटी को जन्म दिया है। सीमा हैदर की बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। वो अस्पताल में है, मामला कोर्ट में लंबित है। वे लोग सरकार और पुलिस को कॉपरेट कर रहे हैं।” 

सीमा के पाकिस्तान भेजने पर SHO ने क्या कहा

इसके अलावा इंडिया टीवी रघुपुरा थाने के SHO से भी मिलने पहुंची। जहां उन्होंने ऑफ रिकार्ड जानकारी दी कि सीमा अस्पताल में बेटी का इलाज करा रही है। मीडिया से बात नहीं करना चाहती। पुलिस को अभी सरकार से किसी तरह का आदेश नहीं आया है। जो मुकदमा चल रहा है, जब तक वह डिसपॉज ऑफ नहीं होता, तब तक तो नहीं लगता कि उसे डिपोर्ट करने का कोई प्लान होगा। मामला कोर्ट में है गलत तरीके से भारत आने पर जब कोर्ट संज्ञान लेगा अगर कोई सजा होती है तो सीमा को उन सबका सामना भारत में ही करना पड़ेगा। अगर अभी डिपोर्ट कर देंगे तो ये केस कॉज आगे बढ़ेगा, फिलहाल सीनियर अधिकारियों की तरफ से सीमा को लेकर लोकल पुलिस को कोई आदेश नहीं मिला है। मालूम हो कि जब सीमा आई थी तब आईबी, एटीएस, लोकल पुलिस ने पूछताछ कर के चार्जशीट दाखिल की थी। उस जांच में यहीं सामने आया था कि सीमा अपनी मोहब्बत के लिए गलत रास्ते से भारत आई थी। उसे लेकर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया था। 

ये भी पढ़ें:

पहलगाम हमले का नया वीडियो सामने आया, टूरिस्टों को गोली मारता दिख रहा आतंकी

गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश का असर, पुणे से लेकर अलीगढ़ और अहमदाबाद तक पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More