May 1, 2025 1:13 am

May 1, 2025 1:13 am

Search
Close this search box.

PBKS vs KKR: कोलकाता के मैदान पर ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स का बुरा हाल

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर
Image Source : PTI
अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर

KKR vs PBKS IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें और केकेआर की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमें मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ना चाहेंगी। आइए मैच से पहले जानते है कि दोनों का रिकॉर्ड कैसा है।

KKR का है मजबूत किला

कोलकाता के ईडन गार्डन्स का मैदान केकेआर का होम ग्राउंड है और उसका यहां पर दबदबा रहा है। केकेआर ने अभी तक कुल 92 मुकाबले जीते हैं, जिसमें से 53 में जीत दर्ज की है और 39 में टीम को हार मिली है। यहां पर टीम का हाईएस्ट स्कोर 261 रन रहा है। वहीं, सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है।

पंजाब किंग्स जीत पाई सिर्फ चार मैच

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम का रिकॉर्ड कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की है और 9 मैच हारे हैं। पंजाब के नाम ही कोलकाता में हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। वह यहां पर 262 रनों का स्कोर खड़ा कर चुकी है।

अपने घर पर मौजूदा सीजन में केकेआर हार चुकी तीन मैच

कोलकाता के मैदान की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे स्ट्रोक लगाने में मुश्किल नहीं होती है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। मौजूदा सीजन में केकेआर ने कोलकाता के मैदान पर अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है।

IPL 2025 के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड:

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे।

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, विष्णु विनोद, मुशीर खान, पायला अविनाश

Latest Cricket News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More