
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पूरी बिल्डिंग ध्वस्त
सहारनपुर के देवबंद में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया है। विस्फोट के बाद फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई है। विस्फोट के वक्त फैक्ट्री में 9 कर्मचारी काम कर रहे थे। मामला निहाल खेड़ी गांव का है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर है।
फैक्ट्री में कई लोगों के दबे होने की आशंका
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त पटाखा फैक्ट्री में करीब 9 लोग काम कर रहे थे। सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
रिपोर्ट- खालिद हसन, सहारनपुर
