
फैक्ट्री में लगी आग
महाराष्ट्र के ठाणे में एक प्लाईवुड गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में तहलका मच गया। आग चार मंजिला के गोडाउन में लगी। ऐसे में उपरी हिस्सों में मौजूद सामान भी जलकर खाक हो गया। घटना जिले के भिवंडी परिसर के मनी सूरत कॉम्प्लेक की है। यहां रहनाल भिवंडी के पास प्लाईवुड गोडाउन में भीषण आग लग गई। चार मंजिला इमारत पर लगी आग को बुझाने में भिवंडी फायर ब्रिगेड को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
आग किस वजह से लगी, अब यह बता पाना मुश्किल मुश्किल है, लेकिन धीरे-धीरे आग की लपटें लगातार बढ़ती गईं। भिवंडी फायर को आग पर काबू पाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ा। आग के लपटें जब फायर बिग्रेड के भी काबू में नहीं आईं तो लोगों ने फैक्ट्री के ऊपरी हिस्सों में मौजूद सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। भिवंडी नगर निगम की तरफ से अग्निशमन दल की चार से पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी आग
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आग लगने से बंद वीआईपी प्रतीक्षालय और उससे सटे स्टेशन निदेशक कार्यालय को नुकसान पहुंचा। हालांकि, इसमें किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में स्थित इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित प्रतीक्षालय में लगी आग पर एक घंटे में काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
प्रतापगढ़ में नौ घरों में आग
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में शुक्रवार शाम को दलितों के मोहल्ले में लगी आग में नौ घर जलकर खाक हो गए। अंतू थाना के प्रभारी अनंत पाल सिंह ने बताया, ‘‘आग लगने का कारण की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, दमकल विभाग और ग्रामीणों की मदद से हम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे।’’
(ठाणे से रिजवान शेख की रिपोर्ट)
