May 1, 2025 11:01 pm

May 1, 2025 11:01 pm

Search
Close this search box.

‘अंगूरी भाभी’ ने एक्स हसबैंड की मौत के 6 दिन बाद बताई तलाक की वजह, बोलीं- ‘लोग बिना कुछ जाने…’

shubhngi atre
Image Source : INSTAGRAM
18 अप्रैल को शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड का निधन हो गया था।

‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार से घर-घर में फेमस हुईं शुभांगी अत्रे पिछले कुछ दिनों से अपने एक्स हसबैंड पीयूष पूरे के निधन के चलते चर्चा में हैं। अभिनेत्री का 2 महीने पहले ही पीयूष पूरे से तलाक हुआ था और अब पिछले दिनों उनका निधन हो गया। ऐसे में एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं। एक्ट्रेस को उनके तलाक के चलते ट्रोल किया जाने लगा और उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने फेमस होने पर पीयूष से तलाक ले लिया। अब शुभांगी अत्रे ने भी इस मामले पर खुलकर बात की और साथ ही पीयूष से तलाक के पीछे की वजह का भी खुलासा किया।

शादी के 22 साल बाद पति से अलग हो गई थीं शुभांगी

शुभांगी अत्रे 2003 में पीयूष पूरे से शादी के बंधन में बंधी थीं और फरवरी 2025 में दोनों अलग हो गए। इस बीच जब पीयूष के निधन की खबर आई तो एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाने लगा। तमाम ट्रोलिंग के बीच एक्ट्रेस चुप रहीं, लेकिन अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पीयूष पूरे के निधन और उनसे अपने तलाक के बारे में खुलकर चर्चा की और अपना पक्ष शेयर किया।

कर रही थीं पीयूष के ठीक होने की प्रार्थना

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में शुभांगी अत्रे ने अपनी जिंदगी के कुछ जरूरी पहलू पर बात की। शुभांगी के अनुसार, उन्होंने प्रसिद्धि मिलने पर पीयूष को नहीं छोड़ा, बल्कि आपसी मतभेदों के चलते दोनों अलग हुए। शुभांगी ने बताया कि आपसी मतभेदों के बाद भी उन्होंने पीयूष को उनके निधन के 2 दिन पहले कॉल किया था। तब पीयूष अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि वह पीयूष के निधन से स्तब्ध हैं और जल्दी ही अपने एक्स हसबैंड के परिवार से मिलने इंदौर जाएंगी।

बेटी के आने पर एक्स हसबैंड के परिवार से मिलने जाएंगी शुभांगी

शुभांगी ने कहा- ‘मेरी 16 अप्रैल को उनसे बात हुई थी और मैंने उनके ठीक होने की प्रार्थना की। मैं उनके निधन से स्तब्ध हूं। मैं उन्हें सिर्फ अच्छी बातों के लिए याद रखना चाहती हूं। मैं जल्दी ही उनके परिवार से मिलने भी जाऊंगी। हमारी बेटी आशी अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। उसके पेपर चल रहे हैं। परीक्षाएं पूरी होने के बाद वह यहां आएगी और फिर हम साथ-साथ इंदौर जाएंगे।’

बुरी लत के चलते हुआ तलाक

पीयूष पूरे के निधन के बाद शुभांगी पर आरोप लग रहे थे कि उन्होंने प्रसिद्धि मिलने पर पीयूष को छोड़ दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि लोग आरोप लगाने में जल्दी करते हैं, बिना सच जाने। लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने प्रसिद्धि मिलने पर उन्हें छोड़ दिया, बिना ये जाने कि उनकी जिंदगी में क्या हुआ। शुभांगी ने बताया किशादी के 22 साल बाद उनके पीयूष से तलाक की वजह उनकी शराब की लत थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीयूष को इस लत से बाहर लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब सब उनके कंट्रोल से बाहर हो गया तो उन्होंने तलाक का कदम उठाने का फैसला कर लिया।

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More