
तोरणद्वार पर शराबी युवक
राजस्थान के खाटू श्याम जी में गुरुवार देर रात एक भक्त ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत भक्त तोरण द्वार पर चढ़ा है और भगवान से शिकायत कर रहा है। देश की प्रमुख धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में इस विचित्र और सनसनीखेज घटना से श्रद्धालू और स्थानीय प्रशासन हैरान हैं।
मामला चूरू जिले के सिधमुख थाना क्षेत्र की ढाणी का है। यहां 21 वर्षीय विकास कुमार पुत्र सुरेश कुमार शराब के नशे में इतना मदहोश हो गया कि श्याम बाबा से अपनी व्यथा कहने की जिद में मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बने तोरण द्वार पर ही चढ़ गया।
ऊपरी मंजिल से की ऊट-पटांग बातें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विकास पहले मुख्य द्वार पर चढ़ा और फिर धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ता चला गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक तोरण द्वार की ऊपरी मंजिल तक पहुंच चुका था और वहां बैठकर ऊट-पटांग बातें कर रहा था।
क्रेन की मदद से नीचे उतारा
पुलिस द्वारा कई बार समझाने-बुझाने के बावजूद जब युवक नीचे नहीं उतरा, तो क्रेन की सहायता से पुलिसकर्मियों ने ऊपर जाकर उसे सकुशल नीचे उतारा। नशे में धुत विकास बार-बार यही कह रहा था कि “श्याम बाबा मेरी सुनते नहीं हैं, मुझे उनसे कुछ कहना है।” घटना के बाद युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा 151 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नशा किस हद तक इंसान की सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देता है। धार्मिक स्थल, जहां श्रद्धा और आस्था का वास होता है, वहां ऐसी घटनाएं न केवल भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं।
(सीकर से अमित शर्मा की रिपोर्ट)
