
रजनीकांत
फिल्मी दुनिया के ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें भगवान में गहरी आस्था रही है। शोहरत के खास मुकाम पर पहुंचने के बाद भी ये सितारे अपनी जमीनी अंदाज को नहीं भूले हैं। ऐसे ही एक सुपरस्टार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी है। ये 74 साल का सुपरस्टार अपने काम पर जा रहे थे औऱ अचानक रास्ते में मंदिर मिल गया। तो सुपरस्टार ने अपना काफिला वहीं रुकवाया और पूजा कर भगवान का आर्शीवाद लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में फैन्स भी इस सुपरस्टार की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि रजनीकांत अनाईकट्टी से अपने काम पर मंगराई जा रहे थे और इस दौरान उनका पूरा काफिला साथ था। लेकिन शूटिंग के लिए रास्ते में जाते वक्त उन्हें अचानक माथेस्वारन सिवान मंदिर मिल गया। मंदिर देखते ही रजनीकांत ने अपना काफिला रुकवाया और मंदिर में जाकर पूजा की। इतना ही नहीं यहां रजनीकांत ने मंदिर में आर्शीवाद लिया और पंडित जी से तिलक भी लगवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देख फैन्स भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। फैन्स ने रजनीकांत के इस भक्तिमय अंदाज की खूब तारीफ की है।
74 साल की उम्र में भी करते हैं लीड रोल
रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले और सबसे बड़े सुपरस्टार हैं जिनके अंदाज को पूरा देश जानता है। करीब 3 दशक से सिनेमा की दुनिया में राज कर रहे रजनीकांत को साउथ में काफी माना जाता है। रजनीकांत ने भी स्टारडम के इस खास मुकाम पर भी अपनी सादगी नहीं छोड़ी और अपने लोगों के साथ जुड़े रहे। रजनीकांत की उम्र 74 साल है और आज भी लीड रोल करते हैं। बीते दिनों रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म जेलर सुपरहिट रही थी। अब रजनीकांत फिर से जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाले हैं। रजनीकांत के फैन्स को भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
