
Image Source : Instagram
फिल्म निर्माता और लेखिका ताहिरा कश्यप ने गुरुवार यानी 24 अप्रैल को फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट के जरिए लाइफ अपडेट साझा की और बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए उन्होंने अपना काम दोबारा शुरू कर दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि उनका इलाज जारी है। इस महीने की शुरुआत में ताहिरा ने घोषणा की कि उनका कैंसर फिर से फैल गया है। उन्हें पहली बार 2018 में ब्रेस्ट कैंस का पता चला था, तब उन्हें स्टेद 0 का कैंसर था। इसके चलके एक्ट्रेस को मास्टेक्टॉमी करानी पड़ी थी।

Image Source : Instagram
इंस्टाग्राम पर अपडेट साझा करते हुए ताहिरा ने ब्रह्मांड और भगवान के प्रति अपना हार्दिक आभार भी व्यक्त किया कि उन्हें खुद के ‘बेहतर संस्करण’ में विकसित होने का अवसर दिया गया है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वो लैपटॉप के बगल में चश्मा लगाए बैठी हैं। लैपटॉप की स्ट्रीन कैमरे की ओर थी, जिसमें उनकी लाइफ अपडेट फिल्म की स्क्रिप्ट वाले स्टाइल में लिखी गई थी। इस तस्वीर के साथ ही कैप्शन में ताहिरा कश्यप ने लिखा, ‘लाइफ अपडेट।’

Image Source : Instagram
लैपटॉप पर लिखे मैसेज में लिखा है, ‘अंतराल – INT/EXT DAY UNIVERSE… थोड़े अंतराल के बाद यह महिला एक और स्क्रिप्ट लिखने के लिए अपना लैपटॉप पकड़ती है। अपने दिल में कृतज्ञता, होठों पर प्रार्थना और आंखों में मुस्कान के साथ वह बुदबुदाती है – ब्रह्मांड का शुक्रिया, सभी चुनौतियों और सभी आशीर्वादों के लिए भगवान का शुक्रिया।’ अब ताहिरा कश्यप के इस पोस्ट की चर्चा हो रही है और लोग उनकी समझदारी की बात कर रहे हैं।

Image Source : Instagram
इसी पोसट में आगे लिखा गया, ‘अगर ये बाधाएं नहीं होतीं तो मैं आपके प्यार को स्वीकार नहीं कर पाती। मुझे खुद का बेहतर संस्करण बनने का एक और अवसर देने के लिए धन्यवाद। और इसलिए यहां ताहिरा 3.0 संस्करण है! वापस काम पर, वापस भागदौड़ पर, वापस जीवन में और काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं! पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त… जारी रहेगा।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट के सामने आते ही उनके चाहने वाले और फैंस उनको सपोर्ट करने लगे।

Image Source : Instagram
ताहिरा खान के इस पोस्ट पर अभिनेता-पति आयुष्मान खुराना, सैयामी खेर, भूमि पेडनेकर, नकुल मेहता, दिव्या दत्ता, अपारशक्ति खुराना, गुनीत मोंगा, सोनाली बेंद्रे और कई लोगों ने अपना प्यार न्योछावर किया है। बता दें, 7 अप्रैल को ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, ‘सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति – यह एक दृष्टिकोण है। मैं बाद वाले विकल्प को चुनना पसंद करूंगी और उन सभी लोगों को यही सुझाव दूंगी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा दौर… मुझे ये समस्या दोबारा हो गई है।’

Image Source : Instagram
बता दें, एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म मेकर ताहिरा कश्यप अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हमेशा अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। ताहिरा कश्यप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करने से नहीं कतरातीं। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने वाली ताहिरा कश्यप अब फिर सें गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। पहले भी वो अपनी कैंसर की जंग पर अपडेट साझा करती रही हैं। इस बार भी वो हर अपडेट अपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के साथ साझा कर रही हैं।
