May 9, 2025 5:27 pm

May 9, 2025 5:27 pm

Search
Close this search box.

पहलगाम आतंकी हमले पर RJD नेता का विवादित बयान, कहा- ‘यह वेल स्क्रिप्टेड लग रहा है’

पहलगाम हमले पर राजद नेता शक्ति यादव का विवादित बयान।
Image Source : INDIA TV/PTI
पहलगाम हमले पर राजद नेता शक्ति यादव का विवादित बयान।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। इस हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में पहली सार्वजनिक सभा की। पीएम मोदी ने यहां से देश को संदेश दिया कि आतंकी हमले के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हालांकि, पीएम मोदी की इस सभा और पहलगाम हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के नेता शक्ति यादव ने तो विवादस्पद बयान देते हुए पहलगाम हमले को ही स्क्रिप्टेड बता दिया है। आइए जानते हैं कि शक्ति यादव ने क्या कहा है।

ये वेल स्क्रिप्ट जैसा प्रतीत होता है- शक्ति यादव

राजद नेता शक्ति यादव ने कहा- “अभी प्रधानमंत्री को देश के लोगों की पीड़ा में शामिल होना था लेकिन प्रधानमंत्री तो अवसर ढूंढते हैं। देश के मौजूदा हालात पर चर्चा नहीं करते। देश का हर नागरिक चाहता है कि आतंकियों को कड़ी सजा मिले। पुलवामा की घटना को लोग आज भी याद करते हैं। और लोग जानते हैं कि वो गुत्थी आज तक सुलझी नहीं है। ये जो आतंक की घटना घटी वो हृदय विदारक थी पर्यटकों को निशाना बनाया गया। हमें ऐसा लग रहा है कि कोई वेल स्क्रिप्ट जैसा प्रतीत होता है प्रथम दृष्टया में। अभी चिता में आग भी नहीं लगी है और प्रधानमंत्री ने राजनीतिक बयानबाजी करना शुरू कर दिया।”

जदयू ने साधा राजद पर निशाना

प्रधानमंत्री ने पहलगाम की घटना पर आज स्पष्ट शब्दों में बता दिया कि साजिश करने वालों को ऐसी सज़ा मिलेगी जिसकी कल्पना उन्होंने नहीं की होगी। RJD ने जो विचार व्यक्त किया है ऐसा लगता है कि देश के स्वाभिमान से इनका कोई लेना देना नहीं है। RJD ऐसा बयान दे रही है कि ये घटना प्री स्क्रिप्टेड है?  पुलवामा पर अब कोई संशय रह गया है क्या? इसके बावजूद पहलगाम पर ऐसी प्रतिक्रिया देना देश के राष्ट्रीय स्वाभिमान के खिलाफ है।

बिहार में क्या बोले पीएम मोदी?

बिहार के मधुबनी में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- “पहलगाम में देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों की पहचान करेंगे और उन्हें ढूंढकर मारेंगे। आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त अब आ गया है।ब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।”

ये भी पढ़ें- ‘आतंक के आकाओं की कमर तोड़ने का वक्त आ गया’, पहलगाम अटैक के बाद PM मोदी का पहला भाषण; पढ़ें 5 बड़ी बातें

बिहार के मधुबनी में आतंकियों को चेतावनी देते हुए English में क्या बोले पीएम मोदी, पूरी दुनिया को दिया यह कड़ा संदेश

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More