May 12, 2025 7:01 am

May 12, 2025 7:01 am

Search
Close this search box.

VIDEO: पेरिस में AC न होने पर किस किसने मुझे कोसा? ओलंपिक खिलाड़ियों से PM ने पूछा; जानिए क्या मिला जवाब

खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी- India TV Hindi

Image Source : X/NARENDRAMODI
खिलाड़ियों से बात करते हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक दल के लिये आयोजित समारोह में खिलाड़ियों से दिल खोलकर बात की। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर हुए समारोह के बाद गुरुवार को ओलंपिक दल की मेजबानी की। पीएम मोदी द्वारा साझा किए गए वीडियो में उन्हें खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर बात करते देख जा सकता है। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ी से हंसी मजाक किया और वहां आई परेशानियों के लेकर सवाल जवाब भी किए।

AC न होने पर किस किसने मुझे कोसा? 

पेरिस ओलंपिक पर्यावरण अनुकूल होने के कारण खिलाड़ियों के कमरों में एसी नहीं थे। इससे भारतीय खेल मंत्रालय को आनन-फानन में वहां 40 एसी का बंदोबस्त करना पड़ा। इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा कि किस किसने उन्हें इसके लिये कोसा था? इस पर किसी ने जवाब नहीं दिया। 

मोदी बड़ी बड़ी बातें करता है लेकिन कमरो में AC नहीं

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कमरों में एसी नहीं थे और गर्मी भी थी। मैं जानना चाहता हूं कि आपमें से किसने पहले बोला कि मोदी बड़ी बड़ी बातें करता है लेकिन हमारे कमरों में एसी नहीं है।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूछा, ‘सबसे ज्यादा परेशानी किसे हुई? लेकिन मुझे पता चला कि कुछ घंटे में ही काम हो गया था। देखा हमने कैसे आपको सर्वश्रेष्ठ सुविधायें मुहैया कराने की कोशिश की।’

जब प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य सेन का ले लिया फोन

पुरूष एकल बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहे लक्ष्य सेन से बातचीत में मोदी ने कहा, ‘जब मैं लक्ष्य से पहली बार मिला था तब वह बहुत छोटा था। अब बड़ा हो गया है।’ इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आपको पता है कि अब आप एक सेलिब्रिटी बन गए हो। इस इस पर लक्ष्य ने कहा , ‘जी सर। लेकिन मैचों के दौरान प्रकाश सर ने मेरा फोन ले लिया था और कहा था कि मैच पूरे होने के बाद ही फोन मिलेगा। उसके बाद ही मुझे पता चला कि सभी ने मेरी कितनी हौसलाअफजाई की है।’ 

अगली बार प्रकाश पादुकोण को फिर भेजूंगा- PM मोदी

लक्ष्य सेन ने आगे कहा, ‘मेरे लिये यह अच्छा सबक था। अपने पहले ओलंपिक में अनुभव अच्छा रहा। पहले कुछ मैचों में नर्वस था लेकिन बाद में सामान्य हो गया। थोड़ा दिल टूटा कि इतने करीब आकर रह गया। अगली बार पूरी कोशिश करूंगा।’  पीएम मोदी ने मजाक में कहा, ‘अगर प्रकाश सर इतने अनुशासनप्रिय थे तो अगली बार उनको ही भेजूंगा।’

भाषा के इनपुट के साथ

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More