केंद्रीय सचिवालय में बड़ा फेरबदल।
मोदी सरकार ने सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। केंद्र सरकार ने आरके सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है। वहीं, के श्रीनिवास आवास एवं शहरी सचिव बनाये गये हैं। इसके अलावा विवेक जोशी को कार्मिक सचिव का प्रभार दिया गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 20 सचिव के विभागों को बदला गया है। पुण्य सलिल श्रीवास्तव को नए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव का प्रभार दिया गया है। वहीं, दीप्ति उमाशंकर राष्ट्रपति की सचिव बनी हैं। नागराजू मद्दिराला को वित्तीय सेवा सचिव नियुक्त किया गया है
