नजमुल हसन
बांग्लादेश में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। देश में जारी राजनीतिक संकट के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारियों के दावे की मानें तो नजमुल हसन ने BCB के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। नजमुल लंबे समय से इस पद पर बने हुए हैं लेकिन जैसे ही बांग्लादेश में तनाव बढ़ा तो वह देश छोड़कर लंदन चले गए। वहीं से उन्होंने अपना अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में रह रहे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कुछ निदेशकों ने 14 अगस्त को अपनी अगली कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। यही नहीं, पिछले कुछ दिनों से बीसीबी के कई पूर्व अधिकारी नजमुल और उनके करीबियों के इस्तीफे की मांग करने के लिए ढाका शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम आना-जाना लगा हुआ है। बता दें, नजमुल का कार्यकाल अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है।
T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर खतरा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में उठापटक से वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी किसी और देश के हाथों में जानी साफ नजर आ रही है। इस साल बांग्लादेश की मेजबानी में वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना था लेकिन देश में राजनीतिक संकट पैदा होने से अब ICC टूर्नामेंट की मेजबानी किसी और देश को देने पर विचार कर रहा है। ICC 20 अगस्त तक इस पर अपना फैसला सुना सकता है।
