May 14, 2025 6:09 pm

May 14, 2025 6:09 pm

Search
Close this search box.

जम्मू-कश्मीर की किस विधानसभा सीट पर कब है चुनाव? यहां देखें पूरी लिस्ट

jammu Kashmir election date announced assembly seats and voting dates in Jammu Kashmir- India TV Hindi

Image Source : PTI
जम्मू-कश्मीर की किस विधानसभा सीट पर है कब चुनाव?

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मुख्य चनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में जम्मू कश्मीर में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को किया जाएगा। वहीं 4 अक्तूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। यहां कुल वोटर्स की संख्या 87.09 लाख है। इनमें से 42.62 लाख महिला वोटर्स और 44.46 लाख पुरुष वोटर्स हैं। वहीं 3.71 लाख पहली बार वोट करेंगे। वहीं राज्य में कुल युवा वोटरों की संख्या 20 लाख से अधिक है।

पहले चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

अगर वोटिंग के लिहाज से बात करें तो जम्मू कश्मीर में पहले चरण में पंपोर, पुलवामा, त्राल, जैनापुरा, राजपुरा, शोपियां, कुलगामा, देवसर, डीएसपुरा, दोरू, कोकेमाग (एसटी) अनंतनाग पश्चिम, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहारा, अनंतनाग, शंगुस- अनंतनाग पूर्व, इंतरवाल, पहलगाम, पड्डेर-नागसेनी, किश्तवाड़, डोडा, भदरवाह, डोडा पश्चिम, बनिहाल, रामबन में मतदान होगा।

दूसरे चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

दूसरे चरण में गंदरबल, कांगन (एसटी), खान्यार, हजरतबल, हब्बाकडल, चन्नापुरा, लाल चौक, सेंट्रल शालटंग, जादीबल, ईदगाह, बडगाम, खानसाहिब, बीरवाह, चडूरा, चार-ए-शरीफ, गुलबर्ग (एसटी), श्री माता वैष्णो देवी, रियासी, काकाकोटे सुंदरबानी, नवशेरा, बुढल, राजौरी, तन्नामंडी, पुंछ हवेली, सुरनकोट, मेंडल में मतदान किया जाएगा। 

तीसरे चरण में किन सीटों पर होगी वोटिंग

तीसरे चरण में त्रेघाम, करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, लंगाते, हंद्वाड़ा, सोपोर, उरी, राफियाबाद, गुलमर्ग, बारामुल्ला, पाटन, वगूरी-क्रीरी, बांदीपोरा, सोनावाड़ी, गुरेज (एसटी) उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, रामनगर (एससी), चेनानी, बानी, बसोही, बिलावड़, जसरोटा, कठुआ (एससी) हीरानगर, रामगढ़, (एससी), सांबा, बिश्नाह (एससी), विजयपुर, सुचेतगढ़ (एससी), आरएस पुरा जम्मू साउथ, जम्मू पूर्व, बाहू, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, मढ़ (एससी), अखनूर (एससी) और चाम्ब में मतदान किया जाएगा।

Latest India News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More