May 12, 2025 5:24 am

May 12, 2025 5:24 am

Search
Close this search box.

इस मलयालम फिल्म के आगे निकली बॉलीवुड फिल्मों की हवा, राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 इन फिल्मों का दिखा जलवा

aattam - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ की कास्ट।

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार यानी आज कर दी गई है। इस साल बॉलीवुड से ज्यादा साउथ सिनेमा का दबदबा देखने को मिला है। गौर करें तो साउथ सिनेमा में भी एक मलयालम फिल्म ने खासा कमाल किया है। इस फिल्म का नाम ‘अट्टम’ है। ‘अट्टम’ को अलग-अलग श्रेणियों में कई अवॉर्ड मिले हैं, लेकिन जो सबसे खास है वो है सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड। सभी हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड इस साल अपने नाम किया है। वहीं संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार ‘कांतारा’ को मिला है, जो कि कन्नड़ फिल्म है।

जानें ‘अट्टम’ के बारे में

ड्रामा जोनर की फिल्म ‘अट्टम’ बीते साल 30 अक्टूबर को मुंबई फिल्म फेस्टिवस में रिलीज हुई थी। वहीं देशभर में इसे 5 जनवरी 2024 को रिलीज किया गया। इस फिल्म को देखने में आपको सिर्फ 2 घंटे 19 मिनट लगेंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन आनंद एकार्शी ने किया है। विनय फोर्रट, जरीन शाइहाब और कालाभवन शाजॉन ने मुख्य किरदार निभाए हैं। बिना किसी सुपरस्टर के ये फिल्म अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। इसे क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था और अब इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्स अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। 

कैसी है फिल्म की कहानी 

यह एक थिएटर समूह की कहानी है, जिसमें 12 पुरुष और 1 महिला कलाकार हैं। वे एक टीम के रूप में काम करते हैं और उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, जहां सक्सेस पार्टी के बाद एकमात्र महिला अभिनेत्री अंजलि को समूह के पुरुषों में से एक द्वारा छेड़ा जाता है। उन 12 पुरुषों का समूह स्थिति से कैसे निपटता है, वे कैसे चर्चा करते हैं। ये सभी पुरुष अलग-अलग पृष्ठभूमि और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं, वे उस व्यक्ति को दंडित करने का निर्णय लेते हैं लेकिन आगे क्या होता है, यही पूरी कहानी को सबसे खास बनाता है। 

तीन श्रेणियों में ‘अट्टम’ को पुरस्कार मिले हैं। 

  • आनंद एकार्शी ने मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता है।
  • ‘अट्टम’ को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है। 
  • सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार भी मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को मिला है।

इसके अलावा इन भाषाओं की फिल्मों को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म का पुरस्कार ‘काबेरी अंतर्धान’ ने जीता।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्म का पुरस्कार ‘वालवी’ ने जीता है।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का पुरस्कार ‘कार्तिकेय 2’ ने जीता है।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ ने सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म पुरस्कार जीता।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ असमिया फिल्म का पुरस्कार ‘इमुथी पुथी’ को मिला।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ ओडिया फिल्म का पुरस्कार ‘दमन’ ने जीता।
  • 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पंजाबी फिल्म का पुरस्कार ‘बागी दी धी’ को मिला।

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More