May 8, 2025 6:55 am

May 8, 2025 6:55 am

Search
Close this search box.

अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड सितारों ने स्पेशल पोस्ट के साथ सेलिब्रेट किया स्वतंत्रता दिवस

Akshay kumar amitabh bachchan- India TV Hindi

Image Source : DESIGN PHOTO
अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉलीवुड में भी उत्साह है और सितारे अपनी देशभक्ति जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक सितारे सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा कर रहे हैं। अनुपम खेर, अक्षय कुमार, अल्लू अर्जुन, सनी देओल सहित भारतीय फिल्म उद्योगों की मशहूर हस्तियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रशंसकों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं।  

अक्षय कुमार का पोस्ट

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्षय ने एक झंडे की तस्वीर के साथ एक संदेश साझा किया जिसमें लिखा था, ‘हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से भर जाए।’ अभिनेता ने आगे लिखा, ‘हमारी स्वतंत्रता को नमन, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद।’

अमिताभ बच्चन का एक्स पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह बेहद सादगी से बधाई दी। उन्होंने एक स्पेशल वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कई संगीतकार एक साथ मिलकर राष्ट्रगान की धुन प्ले कर रहे हैं और बच्चे ग्राउंड में परेड करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की अनेक शुभकामना।’

सनी देओल ने दी बधाई

‘गदर 2’ स्टार सनी देओल ने भारतीय ध्वज हाथ में लिए एक मुस्कुराते हुए बच्चे की तस्वीर शेयर की और एक्स पर लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! अपनी मातृभूमि से प्यार करें। उन लोगों को याद करें जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। एक अच्छे इंसान बनें। एक अच्छे भारतीय बनें।’

जैकी श्रॉफ ने दिखाई देश की प्राकृतिक विरासत

जैकी श्रॉफ ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें देश की प्राकृतिक सुंदरता की झलक देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय ध्वज के रंग की पृष्ठभूमि में हमारे देश की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करने वाले इस वीडियो को जैकी श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे’ हैशटैग लिखा है। 

अनुपम खेर ने दिया भारतवासियों को पैगाम

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर एक अलग पोस्ट साझा किया और लिखा, ‘आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आज की स्वतंत्रता के लिए हमारे बीते हुए कल में बहुत सारे जाने पहचाने और बहुत सारे अनजान लोगों का बलिदान है, त्याग है। उन्हें याद रखना बहुत  जरूरी है। जय हिन्द। जय भारत’

कंगना रनौत ने इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस

कंगना रनौत ने भी तिरंगा हाथ में लिए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने इस खास मौके लिए एक साड़ी को चुना। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’

Latest Bollywood News

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More