युवक को लाठी-डंडों से बर्बरता से पीटा
लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवक को बर्बरता से पीटने का मामला सामने आया है। मामला अलीगंज क्षेत्र के नगर निगम जोन 3 का है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम एक रेस्टोरेंट में घुसकर दबंगों ने युवक को लाठी डंडो से पीट कर लहुलुहान कर दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है। युवक की बुरी तरह पिटाई का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। अलीगंज पुलिस घटना के 36 घंटे बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। युवक को बर्बरता से पीटते हुए सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
