May 3, 2025 10:46 pm

May 3, 2025 10:46 pm

Search
Close this search box.

यूपीः बैंक में बुजुर्ग महिला पर चिल्ला रहे थे फील्ड अफसर, रोका तो खाता धारक पर तान दी पिस्टल

फील्ड अफसर ने बैंक में खाता धारक पर तानी पिस्टल- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
फील्ड अफसर ने बैंक में खाता धारक पर तानी पिस्टल

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक बैंक में उस समय अफरा तफरी मच गई जब फील्ड अफसर ने एक खाताधारक पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान दी। अचानक हुए घटनाक्रम से बैंक में मौजूद अन्य खाताधारक और कर्मचारी घबरा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

बुजुर्ग महिला पर चिल्लाने से रोका तो शख्स पर तान दी पिस्टल

जानकारी के अनुसार, बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में मंगलवार को दोपहर में फील्ड अफसर मणिंद्र नाथ त्रिपाठी अपने टेबल पर बैंक का काम निपटा रहे थे। इस दौरान वह बुजुर्ग महिला से तेज आवाज में बात कर रहे थे। उसी दौरान स्थानीय निवासी बृजेश मिश्र बैंक के काम से शाखा में आए। उन्होंने फील्ड अफसर से बुजुर्ग महिला से ऐसे लहजे में बात करने से मना किया। इस पर दोनों लोगों में बहस होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि तैश में आए फील्ड अफसर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल बृजेश मिश्र पर तान दी। 

बैंक में जमकर हुआ हंगामा

अचानक हुए घटनाक्रम से बैंक कर्मी समेत ब्रांच में मौजूद खाता धारक सहम गए। बैंक के सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भी बीच बचाव का प्रयास किया। हंगामे की खबर पाकर बाजार के व्यापारी जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और फील्ड अफसर को अपने साथ थाना पर ले गए। इसके बाद दूसरा पक्ष भी थाना पर पहुंच गया।

पुलिस थाने में जाकर दोनों पक्षों ने किया समझौता

थानाध्यक्ष बनकटा इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया। फिलहाल इस घटना की चर्चा इलाके ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हो रही है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

रिपोर्ट- विनोद 

Source link

Amogh News
Author: Amogh News

Leave a Comment

Read More

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More